in

‘शादी के एक महीने बाद ही अलग हो गए थे’, एक्ट्रेस रान्या राव के पति ने किया खुलासा – India TV Hindi Politics & News

‘शादी के एक महीने बाद ही अलग हो गए थे’, एक्ट्रेस रान्या राव के पति ने किया खुलासा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : X/RANYARAO
रान्या राव और जतिन

गोल्ड स्मगलिंग मामले में फंसी अभिनेत्री रान्या राव के पति ने कोर्ट में खुलासा किया है कि शादी के एक महीने बाद ही वह रान्या से अलग रहने लगे थे। रान्या के पति जतिन हुक्केरी ने पहले ही कोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले में अपनी गिरफ्तारी रोकने की मांग की थी। जतिन को सोना तस्करी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था। कर्नाटक हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक जतिन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था। 

नवंबर में शादी, दिसंबर से अलग रह रहे

जतिन के वकील ने कोर्ट को बताया कि दोनों की शादी नवंबर में हुई थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते दिसंबर से दोनों अनौपचारिक रूप से अलग रह रहे थे। राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि जतिन पर कार्रवाई न करने के कोर्ट के फैसले पर वह आपत्ति जाहिर करेंगे। हालांकि, यह अगली सुनवाई में (24 मार्च) ही हो सकता है। तब तक जतिन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी।

11 मार्च को आया था आदेश

जतिन हुक्केरी को डर था कि रान्या के साथ रिश्ता रखने के चलते सोना तस्करी मामले में उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ऐसे में उसने कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी। 11 मार्च को कोर्ट ने जतिन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया था। सोना तस्करी करते हुए पकड़े जाने के बाद रान्या के पिता और आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव ने कहा था कि शादी के बाद से बेटी ने उनसे दूरी बना ली थी। इसके बाद इस मामले में पति जतिन हुक्केरी का नाम सामने आया था और जतिन ने कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी रोकने के लिए याचिका दायर की थी। 

#

तीन मार्च को गिरफ्तार हुई थीं रान्या

रान्या राव तीन मार्च को दुबई से सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुई थीं। उनकी कई जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं। निचली अदालत में जमानत याचिका खारिज होने के बाद रान्या राव ने सत्र न्यायालय में नई जमानत याचिका दायर की है।

#

Latest India News



[ad_2]
‘शादी के एक महीने बाद ही अलग हो गए थे’, एक्ट्रेस रान्या राव के पति ने किया खुलासा – India TV Hindi

IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस बार होगा ये अहम बदलाव – India TV Hindi Today Sports News

IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस बार होगा ये अहम बदलाव – India TV Hindi Today Sports News

एक्सपोर्ट में लगातार चौथे महीने गिरावट, फरवरी में 36.91 अरब डॉलर का हुआ निर्यात – India TV Hindi Business News & Hub

एक्सपोर्ट में लगातार चौथे महीने गिरावट, फरवरी में 36.91 अरब डॉलर का हुआ निर्यात – India TV Hindi Business News & Hub