in

शादी करने जा रहीं अविका गौर! ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर शुरू हुईं तैयारियां Latest Entertainment News

शादी करने जा रहीं अविका गौर! ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर शुरू हुईं तैयारियां Latest Entertainment News

[ad_1]

टीवी एक्ट्रेस अविका गौर अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. ‘बालिका वधू’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसे शोज से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस की शादी की तैयारियां खास अंदाज में शुरू होने जा रही हैं. ये जश्न किसी प्राइवेट सेरेमनी से नहीं, बल्कि छोटे पर्दे के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ से शुरू होगा. 

‘पति, पत्नी और पंगा’ की टीम ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि अविका गौर की शादी का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. आने वाले एपिसोड में अविका और मिलिंद की शादी का इनविटेशन कार्ड दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. शादी के इस ग्रैंड फंक्शन को और भी खास बनाने के लिए कुछ नामचीन हस्तियां भी इसका हिस्सा बनने वाली हैं.


आशीर्वाद देने पहुंचेंगी राधे मां, नेहा कक्कड़ भी होंगी शामिल
‘पति, पत्नी और पंगा’ के मेकर्स ने कंफर्म किया है कि आध्यात्मिक गुरु राधे मां अविका और मिलिंद को आशीर्वाद देने शो के सेट पर पहुंचेंगी. उनकी मौजूदगी शादी को एक धार्मिक और आध्यात्मिक रंग देगी. इसके साथ ही मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ भी इस शो का हिस्सा बनेंगी, जो अपनी शानदार आवाज और चुलबुले अंदाज से माहौल को मस्तीभरा बना देंगी.

‘पति पत्नी और पंगा’ के ग्रैंड प्रीमियर पर अनाउंस की थी शादी
अविका गौर ने इसी साल जुलाई में अपनी शादी की घोषणा की थी. ये घोषणा भी उन्होंने ‘पति पत्नी और पंगा’ शो के ग्रैंड प्रीमियर के दौरान की थी. मंच पर अविका ने इमोशनल होकर कहा था कि ये उनके लिए एक यादगार भरा पल है, क्योंकि वो उसी चैनल पर लौट रही हैं, जहां से उनका करियर शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि ‘बालिका वधू’ जैसे शो ने उन्हें सिखाया कि अपने जिंदगी के फैसले खुद लेने कितना जरूरी है और अब वो खुद जीवनसाथी के रूप में मिलिंद को चुनने का बड़ा फैसला लेने जा रही हैं.

अविका ने मिलिंद के बारे में कहा कि वो उनकी जिंदगी के सबसे मजबूत साथी हैं, जो हर मोड़ पर उनके साथ खड़े रहे हैं. वह उन्हें सिर्फ एक एक्ट्रेस के रूप में नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर समझते हैं.



[ad_2]
शादी करने जा रहीं अविका गौर! ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर शुरू हुईं तैयारियां

क्या है आईफोन 17 और मल्टीबैगर स्टॉक के बीच कनेक्शन? मल्टीबैगर स्टॉक में दिखी गजब की रैली Business News & Hub

क्या है आईफोन 17 और मल्टीबैगर स्टॉक के बीच कनेक्शन? मल्टीबैगर स्टॉक में दिखी गजब की रैली Business News & Hub

सुमित ने डेविस कप में भारत को दिलाई जीत:  झज्जर में पिता बोले- बचपन से ही टेनिस का शौक, मेहनत रंग लाई – Jhajjar News Today Sports News

सुमित ने डेविस कप में भारत को दिलाई जीत: झज्जर में पिता बोले- बचपन से ही टेनिस का शौक, मेहनत रंग लाई – Jhajjar News Today Sports News