[ad_1]
चंडीगढ़. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में न्यूज18 इंडिया के इायमंड स्टेट्स समिट में जहां प्रदेश के विकास, सियासी और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा कीं, वहीं अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में भी कुछ खास बातें बताईं. सीएम सैनी से जब सवाल किए गए तो उन्होंने थोड़ा बचते हुए कुछ इन निजी बातों को शेयर किया. सीएम ने बताया कि जब भाजपा दफ्तर में पहली बार कंप्यूटर आया था, तो वह कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करते थे.
न्यूज18 इंडिया और हिंदी डिजिटल के मैनेजिंग एडिटर ज्योति कमल ने उनसे कई सवाल किए. उनसे सवाल पूछा कि उनकी पत्नी ने शादी के दौरान प्रस्ताव रखा था कि गांव में सड़क होनी चाहिए? तो सीएम ने हंसते हुए कहा कि यह बात मैडम से पूछो. हालांकि, उन्होंने बताया कि हरियाणा में हालात इस तरह के थे. 2003 के आसपास की बात है और गांवों में सड़कें नहीं थी. अटल जी प्रधानमंत्री थे तो वह योजना लेकर आए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना. इसमें हर गांव को शहरों से जोड़ा जाएगा और इसके बाद गांव की सूरत बदली. उन्होंने कहा कि अब हरियाणा का कोई गांव सड़कों से वंचित नहीं होगा और खेत-खलिहान के रास्ते भी पक्के कर दिए हैं.
जब प्रोग्राम के दौरान सीएम से उनके बचपन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बचपन के बारे में तो किसी को पता नहीं होगा और क्या-क्या बातें हुई होंगीं. इससे ज्यादा सीएम ने बचपन पर कुछ नहीं कहा. उधर, प्रोग्राम के दौरान सीएम ने कांग्रेस पार्टी, एक देश एक चुनाव, हरियाणा विधानसभा चुनाव पर खुलकर बात की.
कौन है सीएम सैनी की पत्नी
सीएम नायब सिंह सैनी की पत्नी का नाम सुमन सैनी है. सीएम सैनी मूल रूप से अंबाला के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं और उनके पिता पूर्व फौजी रहे हैं. सीएम नायब सैनी की शादी अंबाला के नारायणगढ़ के सैन माजरा गांव में हुई है. उनकी पत्नी का नाम सुमन भी राजनीति में सक्रिय हैं. सीएम का एक बेटा और एक बेटी है.
[ad_2]