in

शादीशुदा एक्टर से मिला धोखा, फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर के इश्क में पड़ी एक्ट्रेस – India TV Hindi Latest Entertainment News

शादीशुदा एक्टर से मिला धोखा, फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर के इश्क में पड़ी एक्ट्रेस – India TV Hindi Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
रीना रॉय।

70 और 80 के दशक की कई अभिनेत्रियां घर-घर में चर्चित रहीं। फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका रिश्ता दिग्गज अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिंह के साथ रहा। दोनों के अफेयर की चर्चा ने बॉलीवुड के गलियारों में शोर मचा दिया था। हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार किया, लेकिन वे कभी एक-दूजे के नहीं हो सके। दोनों की कहानी एक दुखद मोड़ पर आकर खत्म हुई। शत्रुघ्न सिंह अपने परिवार के साथ आगे बढ़ गए, लेकिन एक्ट्रेस की जिंदगी सही राह पर नहीं आ सकी। कहने के लिए उन्होंने शादी भी की, लेकिन वो शादी भी नहीं टिकी। कह सकते हैं कि इस एक्ट्रेस के नसीब में सच्चा प्यार था ही नहीं। 

शादीशुदा एक्टर से हुआ प्यार

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि रीना रॉय हैं, जिन्होंने 1972 में फिल्म ‘जरूरत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 1975 में ‘जख्मी’ और 1978 में ‘कालीचरण’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर ही हुई थी। इसके बाद वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे और करीब सात साल तक डेट करते रहे। दोनों ने शादी करने का फैसला तक कर लिया था, लेकिन दोनों का रिश्ता न चल सका और टूट गया। शत्रुघ्न सिन्हा पहले से ही पूनम सिन्हा से मैरिड थे। शादीशुदा होते हुए भी उन्होंने रीना रॉय से अफेयर चलाया और सालों तक इस रिश्ते को निभाते रहे। फिर दोनों खुद ही अलग होने का फैसला कर लिए। 

उड़ी थी ये अफवाह

कहा जाता है कि एक दौर ऐसा आया था जब शत्रुघ्न सिन्हा अपना परिवार छोड़कर रीना रॉय के साथ रहने लगे थे। उन्होंने पूनम को दरकिनार कर दिया था। लव ट्रायएंगल के दौर में दोनों की प्रेम कहानी ने खूब ध्यान खींचा और चर्चा का केंद्र बने रहे। कई बार ये भी अफवाहें उड़ीं की शत्रुघ्न सिन्हा की सबसे छोटी बेटी सोनाक्षी सिन्हा, रीना रॉय की बेटी हैं। सोशल मीडिया की दुनिया पर दोनों के बीच सामानताएं खोजी गईं। फिलहाल ये दावे झूठे हैं, क्योंकि सोनाक्षी सिन्हा रीना रॉय की नहीं बल्कि पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा की ही बेटी हैं। 

reena roy shatrughan sinha mohsin khan

Image Source : INSTAGRAM

रीना रॉय, शत्रुघ्न सिन्हा और मोहसिन खान।

रीना रॉय की शादी और तलाक

रीना रॉय ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने के बाद फिल्मी दुनिया छोड़ दी। बाद में रीना रॉय और मोहसिन की एक बेटी सना खान का जन्म हुआ। साल 1992 में क्रिकेटर से तलाक लेने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री भारत वापस आ गई। बता दें, मोहसिन खान ने भी फिल्मों में काम किया था और कई फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे। फिलहाल एक्ट्रेस अब अपनी बेटी के साथ मुंबई में रहती हैं और सोशल मीडिया और लाइमलाइट से पूरी तरह दूर रहती हैं। उन्हें आखिरी बार कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के एक एपिसोड में देखा गया था। इसके अलावा वापसी करने के इरादे के बावजूद, दिग्गज अभिनेत्री को कोई अच्छा अवसर नहीं मिल रहा है। आज रीना अपनी बेटी के साथ मुंबई में एक्टिंग सिखाती हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
शादीशुदा एक्टर से मिला धोखा, फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर के इश्क में पड़ी एक्ट्रेस – India TV Hindi

बेंगलुरु: IAF विंग कमांडर की पिटाई, वायु सेना और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का बयान आया – India TV Hindi Politics & News

बेंगलुरु: IAF विंग कमांडर की पिटाई, वायु सेना और पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल का बयान आया – India TV Hindi Politics & News

पोप फ्रांसिस की जिंदगी 20 PHOTOS में:  16 साल में पादरी बनना तय किया, कैथोलिक चर्च की गंभीर छवि बदली, इराक जाने वाले पहले पोप Today World News

पोप फ्रांसिस की जिंदगी 20 PHOTOS में: 16 साल में पादरी बनना तय किया, कैथोलिक चर्च की गंभीर छवि बदली, इराक जाने वाले पहले पोप Today World News