in

शहाबुद्दीन के भाई ने ओसामा शहाब को बताया युवा नेता, विपक्ष के नेताओं पर किया पलटवार Politics & News

शहाबुद्दीन के भाई ने ओसामा शहाब को बताया युवा नेता, विपक्ष के नेताओं पर किया पलटवार Politics & News

[ad_1]


आरजेडी के टिकट पर शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब सीवान जिले की रघुनाथपुर सीट से विधानसभा चुनाव (2025) लड़ रहे हैं. गुरुवार (06 नवंबर, 2025) को पहले चरण के मतदान के दिन ओसामा शहाब ने अपना वोट दिया. इस बीच शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है. आरजेडी की ओर से ओसामा को टिकट दिए जाने पर उन्होंने विपक्ष की ओर से किए जा रहे हमलों पर पलटवार किया है.

सीवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार ओसामा शहाब को लेकर विपक्षी दल के नेताओं की ओर से हो रही बयानबाजी पर शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन ने कहा, “अगर ये मंत्री कहीं और गए होते तो कुछ नहीं कहा जा सकता था, लेकिन वे रघुनाथपुर विधानसभा में आकर उनके खिलाफ बोले… आखिर क्यों? ओसामा एक युवा नेता है विकास करेगा ही. अपना ऐब छुपाने के लिए दूसरे को लोग बोलते हैं.” 

‘ओसामा का मतलब बहादुर’

वहीं एबीपी न्यूज़ से बातचीत में शहाबुद्दीन के बड़े भाई गयासुद्दीन ने कहा कि ओसामा चुनाव जीतेंगे तो अपने पिता की तरह विकास करेंगे. शहाबुद्दीन के ऊपर जो इल्जाम लगाए जाते हैं वह गलत हैं. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे यहां नाम मजहबी हिसाब से रखा जाता है, ओसामा मतलब बहादुर होता है.

हिना शहाब ने भी दी प्रतिक्रिया

बेटे ओसामा शहाब के चुनाव लड़ने पर मां हिना शहाब की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि रघुनाथपुर हॉट सीट नहीं है. सामान्य सीट है. उन्होंने कहा कि हर बार बड़े नेता आते हैं, इस बार भी आए हैं. ओसामा ने अपना कैंपेन किया है. जीतेंगे तो विकास करेंगे. एक सवाल पर कहा कि शहाबुद्दीन की कमी कभी कोई पूरा नहीं कर सकता.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: छपरा से RJD के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने डाला वोट, कह दी ये बड़ी बात



[ad_2]
शहाबुद्दीन के भाई ने ओसामा शहाब को बताया युवा नेता, विपक्ष के नेताओं पर किया पलटवार

रूस से कच्चे तेल का आयात घटाने की तैयारी:  रिलायंस रूस की सरकारी कंपनी से तेल खरीदना बंद करेगी; अमेरिकी प्रतिबंधों का असर Business News & Hub

रूस से कच्चे तेल का आयात घटाने की तैयारी: रिलायंस रूस की सरकारी कंपनी से तेल खरीदना बंद करेगी; अमेरिकी प्रतिबंधों का असर Business News & Hub

Fatehabad News: पार्षद प्रतिनिधि बाहर निकाले फिर बैठाया, 40 मिनट में सिमटी बैठक  Haryana Circle News

Fatehabad News: पार्षद प्रतिनिधि बाहर निकाले फिर बैठाया, 40 मिनट में सिमटी बैठक Haryana Circle News