[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Thu, 29 Aug 2024 01:34 AM IST
भिवानी के समाधान शिविर में नागरिकों की समस्या सुनते उपायुक्त महावीर कौशिक।
भिवानी। डीसी महावीर कौशिक ने कहा है कि शहर की अन्य कॉलोनियों के साथ-साथ सामान्य अस्पताल, बस स्टैंड समेत सार्वजनिक कार्यालय परिसरों में सीवरेज और पेयजल व्यवस्था का दुरुस्त होना बहुत जरूरी है। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को विशेषकर सरकुलर रोड पर और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को सब्जी मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
महावीर कौशिक बुधवार को डीआरडीए सभागार में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। एक अक्टूबर से शुरू होने वाली फसल खरीद के मद्देनजर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने व बिजली-पेयजल व्यवस्था का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गांव सिवाड़ा क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए। जलघरों में अधिक से अधिक मात्रा में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाए ताकि लोगों को पर्याप्त पेयजल मिल सके। इसी प्रकार से उन्होंने रोडवेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय तक जाने वाली बसों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि वहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी समय पर पहुंच सकें। इस दौरान नगराधीश विपिन कुमार, डीडीपीओ आशीष मान, उप निदेशक कृषि विभाग डॉ. विनोद सांगवान, नगर परिषद ईओ राजाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
शहर में सीवरेज व पेयजल व्यवस्था दुरुस्त होना जरूरी : डीसी