शहर में जल भराव से पूर्व मंत्री दिखे नाराज, बोले रेवाड़ी को सिंगापुर बनाने वाले भाजपा नेता कहां हैं ?


ख़बर सुनें

शहर में मानसून की पहली तेज बारिश के बाद शहर में जगह – जगह भराव खासकर डबल फाटक के अंडर पास में जलभराव से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव खासे नाराज दिखे। उन्होंने जल निकासी के प्रबंधों पर अधिकारियों को लपेटते हुए आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त रेवाड़ी को सिंगापुर बनाने का वादा करने वाले भाजपा नेता अब कहां हैं। चुनाव के वक्त तो इन्होंने जनता से लंबे – चौड़े वायदे करके वोट हथिया लिए मगर बाद में जनता के बीच कभी दिखाई नहीं देते। रेवाड़ी में डबल फाटक पर बने अंडर पास में बरसाती पानी से बना स्विमिंग पूल भाजपा नेताओं के वायदों की पोल खोल रहा है।
उधर अपने बेटे एवं रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव का पक्ष लेते हुए कहा कि चिरंजीव ने हरियाणा विधानसभा में यह मांग उठाई थी कि रेवाड़ी में बरसाती पानी की निकासी है। इस पर सरकार की तरफ से जवाब आया था कि बरसाती पानी निकासी के लिए स्टोन ड्रेनेज वाटर रेवाड़ी में डल चुका है और रेवाड़ी में कहीं भी बरसाती पानी नहीं रुकता है लेकिन आज पहली बारिश से ही पूरी रेवाड़ी में खासकर निचले इलाकों में तो घरों में भी पानी घुस गया है।

शहर में मानसून की पहली तेज बारिश के बाद शहर में जगह – जगह भराव खासकर डबल फाटक के अंडर पास में जलभराव से पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव खासे नाराज दिखे। उन्होंने जल निकासी के प्रबंधों पर अधिकारियों को लपेटते हुए आलोचना की। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त रेवाड़ी को सिंगापुर बनाने का वादा करने वाले भाजपा नेता अब कहां हैं। चुनाव के वक्त तो इन्होंने जनता से लंबे – चौड़े वायदे करके वोट हथिया लिए मगर बाद में जनता के बीच कभी दिखाई नहीं देते। रेवाड़ी में डबल फाटक पर बने अंडर पास में बरसाती पानी से बना स्विमिंग पूल भाजपा नेताओं के वायदों की पोल खोल रहा है।

उधर अपने बेटे एवं रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव का पक्ष लेते हुए कहा कि चिरंजीव ने हरियाणा विधानसभा में यह मांग उठाई थी कि रेवाड़ी में बरसाती पानी की निकासी है। इस पर सरकार की तरफ से जवाब आया था कि बरसाती पानी निकासी के लिए स्टोन ड्रेनेज वाटर रेवाड़ी में डल चुका है और रेवाड़ी में कहीं भी बरसाती पानी नहीं रुकता है लेकिन आज पहली बारिश से ही पूरी रेवाड़ी में खासकर निचले इलाकों में तो घरों में भी पानी घुस गया है।

.


What do you think?

माता वैष्णो देवी के दरबार के लिए टोहाना और जाखल से मिलेगी सीधी ट्रेन

ऑटो में महिला के पर्स से जेवरात, नकदी तथा मोबाइल चोरी करने वाली आरोपी गिरफ्तार