{“_id”:”67eeee982279e1a8470a85c1″,”slug”:”making-the-city-beautiful-will-be-the-priority-bambul-singh-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-133702-2025-04-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”शहर को सुंदर बनाना रहेगी प्राथमिकता : बंबूल सिंह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शाहाबाद। नपा कार्यालय में बंबूल सिंह मलिक का स्वागत करते नपा अधिकारी व कर्मचारी।
शाहाबाद। नगरपालिका सचिव सुरेंद्र मलिक का स्थानांतरण कर दिया गया है। उनकी जगह पर ब साढ़ौरा नगरपालिका के सचिव बंबूल सिंह मलिक ने कार्यभार संभाल लिया है। गुरुवार सुबह बंबूल सिंह मलिक ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाला और नगरपालिका कर्मियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बंबूल सिंह मलिक ने कहा कि शहर को साफ और सुंदर बनाना प्राथमिकता रहेगी। लंबित विकास कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाएगा और किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने नगर के विकास और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा की और पारदर्शी कार्यशैली अपनाने का संकल्प लिया। यहां बता दें कि शाहाबाद नगरपालिका में स्थानांतरित होकर आए सचिव बंबूल सिंह मलिक पूर्व में 25 नवंबर 2022 से 16 मार्च 2024 तक सचिव के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं और उससे पहले 24 दिसंबर 2020 से आठ अगस्त 2022 तक वह शाहाबाद नगरपालिका में सचिव पद पर रहे हैं।
Trending Videos
सचिव को दिखानी होगी विकास कार्यों में गतिशीलता : भाविका
नपा उपप्रधान भाविका कवात्रा ने कहा कि पिछले काफी समय से अफसरों के ढुल मुल रवैये एवं लचर कार्यशैली से शहर में विकास कार्य रुके हैं। नपा में जनता को अपने कार्य कराने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब सचिव बंबूल सिंह मलिक ने पदभार संभाला है और उन्हें विश्वास है कि नगरपालिका सचिव शाहाबाद में रुके कामों को तेजी से कराएंगे।
[ad_2]
शहर को सुंदर बनाना रहेगी प्राथमिकता : बंबूल सिंह