शहरी सरकार के लिए दिखाया जोश हांसी में 70.9 ,बरवाला में 85.9 प्रतिशत मतदान, अब 22 का इंतजार


ख़बर सुनें

हांसी बरवाला। हांसी नगर परिषद में 70.9 प्रतिशत व बरवाला नगर पालिका चुनाव के लिए 85.9 प्रतिशत मतदान हुआ। बरवाला में कुल मतदाता 30841 में से 26502 ने अपने वोट का प्रयोग किया। हांसी में कुल 63081 में से 44614 ने अपने वोट का उपयोग किया। मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। प्रत्याशियों को अब 22 जून तक इंतजार करना होगा।
हांसी नगर परिषद् चेयरपर्सन के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 27 वार्ड में 102 प्रत्याशी पार्षद बनने के लिए मैदान में डटे थे। इन सभी का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया। बरवाला नगर पालिका में 30841 मतदाता ने 11 प्रत्याशियों में से एक चेयरपर्सन व 93 में से 19 पार्षद चुनने के लिए अपना फैसला सुनाया है। बरवाला में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान होना रिकॉर्ड है। बारिश के मौसम के दौरान भी मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। पहली बार शहर की जनता ने सीधे तौर पर चेयरपर्सन चुनने के लिए मतदान किया है। हांसी में पिछले निकाय चुनाव में 68 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था। अबकी बार 70.9 प्रतिशत हुआ। मतदान में युवा, महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों ने उत्साह व उमंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान आरंभ होते ही मतदाताओं का मतदान के प्रति जोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था। बूथों पर लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मतदान के दौरान एक दो जगह पर फर्जी वोटिंग के मामले में लोगों ने हंगामा किया। पुलिस की मुस्तैदी के कारण मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ। हांसी में कुल 44708 मतदाताओं ने वोट डाले।
बूथ नंबर 22 व 23 आर्य स्कूल पोलिंग बूथ पर हंगामा
12 बजे हांसी के आर्य स्कूल में मतदान केंद्र बूथ नंबर 22 व 23 के बाहर फर्जी वोटों को लेकर हंगामा हो गया। पार्षद उम्मीदवार नीरू सिंगला और दूसरे उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि बेबी सिंगला के पक्ष में मतदान करने के लिए कुछ नकली वोटर आए। लोगों ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में 250 के करीब वोट फर्जी हैं। जिनकी आईडी सिसाय, कुंभा, थुराना, सैनीपुरा व अन्य गांवों की है, मगर वोट यहां डालने के लिए आ रहे हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उठाई। पुलिसने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया।
वार्ड 8 में भी फर्जी वोट डाला
वार्ड 8 में भी फर्जी मतदान को लेकर एक पार्टी के उम्मीदवार ने विरोध जताया। कृष्णा नामक महिला वोट डालने के लिए पहुंची तो उसे कहा गया कि आपका तो वोट डल गया है। इस पर हंगामा हो गया। महिला ने कहा कि वह तो वोट डालने अभी पहुंची है। महिला ने आरोप लगाया कि यहां पर तो फर्जी वोट डाला जा रहा है। इस बीच वार्ड नंबर 5, लाल सड़क रोड पर बने रामपुरा मोहल्ला में पोलिंग बूथ के बाहर लगे नेताओं के पोस्टर और पार्टी की लड़ियों को पुलिस कर्मचारियों ने उतरवा दिया। वार्ड नंबर 9 में सुबह वोटिंग के समय एक मशीन करीब 10 मिनट तक बंद रही। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद वोटिंग शुरू हुई।
विधायक परिवार सहित पहुंचे मतदान करने
विधायक विनोद भयाना अपने परिवार सहित बैंक कॉलोनी में मतदान करने के लिए पहुंचे। विधायक ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और सबको अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीनू सेठी भारी वोटों से विजय होगी और शहर को विकास की पटरी पर ले जाने का काम करेंगे। युवा मतदाता अमन खट्टर अपनी पत्नी रितिका के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे।
पुलिस बल के साथ स्ट्रांग रूम में पहुंचाई मशीनें
नगर परिषद् चुनाव में 6 बजे के बाद पोलिंग होने के बाद कुछ लोग ही पोलिंग बूथों पर मौजूद थे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पोलिंग मशीनों को पुलिस सुरक्षा के बीच एसडी महिला कॉलेज में भिजवाया गया। नगर परिषद् चुनाव में आयोग ने 65 बूथ बनाए थे। जिसमें 12 बूथ संवेदनशील थे।
शांतिपूर्ण ढंग से हुआ पहली बार रिकॉर्ड मतदान, लगभग 85 प्रतिशत वोट गिरे
बरवाला। नगर पालिका का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के लिए बूथों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। युवाओं, महिलाओं सहित सभी ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। वहीं शहर में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे। कुछ बूथों पर फर्जी मतदान को लेकर मामूली कहासुनी भी हुई। कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व एसपी लोकेंद्र सिंह ने भी मतदान केंद्रों का जायजा लिया।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों का दौरा
हांसी। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने एसडी महिला महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्र के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयवीर सिंह तथा चुनाव से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने हांसी शहर के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया।
बरवाला कुल बूथ 36
कुल मतदाता 30841
मत डाले गए 26502
वोट प्रतिशत –85.9
हांसी कुल बूथ -65
कुल मतदाता 63081
वोट डाले गए 44614
वोट प्रतिशत 70.7

हांसी बरवाला। हांसी नगर परिषद में 70.9 प्रतिशत व बरवाला नगर पालिका चुनाव के लिए 85.9 प्रतिशत मतदान हुआ। बरवाला में कुल मतदाता 30841 में से 26502 ने अपने वोट का प्रयोग किया। हांसी में कुल 63081 में से 44614 ने अपने वोट का उपयोग किया। मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। प्रत्याशियों को अब 22 जून तक इंतजार करना होगा।

हांसी नगर परिषद् चेयरपर्सन के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां 27 वार्ड में 102 प्रत्याशी पार्षद बनने के लिए मैदान में डटे थे। इन सभी का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो गया। बरवाला नगर पालिका में 30841 मतदाता ने 11 प्रत्याशियों में से एक चेयरपर्सन व 93 में से 19 पार्षद चुनने के लिए अपना फैसला सुनाया है। बरवाला में 85 प्रतिशत से अधिक मतदान होना रिकॉर्ड है। बारिश के मौसम के दौरान भी मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला। पहली बार शहर की जनता ने सीधे तौर पर चेयरपर्सन चुनने के लिए मतदान किया है। हांसी में पिछले निकाय चुनाव में 68 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ था। अबकी बार 70.9 प्रतिशत हुआ। मतदान में युवा, महिलाओं, बुजुर्गों व दिव्यांगों ने उत्साह व उमंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान आरंभ होते ही मतदाताओं का मतदान के प्रति जोश स्पष्ट दिखाई दे रहा था। बूथों पर लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मतदान के दौरान एक दो जगह पर फर्जी वोटिंग के मामले में लोगों ने हंगामा किया। पुलिस की मुस्तैदी के कारण मतदान शांति पूर्वक संपन्न हुआ। हांसी में कुल 44708 मतदाताओं ने वोट डाले।

बूथ नंबर 22 व 23 आर्य स्कूल पोलिंग बूथ पर हंगामा

12 बजे हांसी के आर्य स्कूल में मतदान केंद्र बूथ नंबर 22 व 23 के बाहर फर्जी वोटों को लेकर हंगामा हो गया। पार्षद उम्मीदवार नीरू सिंगला और दूसरे उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि बेबी सिंगला के पक्ष में मतदान करने के लिए कुछ नकली वोटर आए। लोगों ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में 250 के करीब वोट फर्जी हैं। जिनकी आईडी सिसाय, कुंभा, थुराना, सैनीपुरा व अन्य गांवों की है, मगर वोट यहां डालने के लिए आ रहे हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उठाई। पुलिसने मौके पर पहुंचकर मामला शांत किया।

वार्ड 8 में भी फर्जी वोट डाला

वार्ड 8 में भी फर्जी मतदान को लेकर एक पार्टी के उम्मीदवार ने विरोध जताया। कृष्णा नामक महिला वोट डालने के लिए पहुंची तो उसे कहा गया कि आपका तो वोट डल गया है। इस पर हंगामा हो गया। महिला ने कहा कि वह तो वोट डालने अभी पहुंची है। महिला ने आरोप लगाया कि यहां पर तो फर्जी वोट डाला जा रहा है। इस बीच वार्ड नंबर 5, लाल सड़क रोड पर बने रामपुरा मोहल्ला में पोलिंग बूथ के बाहर लगे नेताओं के पोस्टर और पार्टी की लड़ियों को पुलिस कर्मचारियों ने उतरवा दिया। वार्ड नंबर 9 में सुबह वोटिंग के समय एक मशीन करीब 10 मिनट तक बंद रही। तकनीकी खामी को दूर करने के बाद वोटिंग शुरू हुई।

विधायक परिवार सहित पहुंचे मतदान करने

विधायक विनोद भयाना अपने परिवार सहित बैंक कॉलोनी में मतदान करने के लिए पहुंचे। विधायक ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है और सबको अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीनू सेठी भारी वोटों से विजय होगी और शहर को विकास की पटरी पर ले जाने का काम करेंगे। युवा मतदाता अमन खट्टर अपनी पत्नी रितिका के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे।

पुलिस बल के साथ स्ट्रांग रूम में पहुंचाई मशीनें

नगर परिषद् चुनाव में 6 बजे के बाद पोलिंग होने के बाद कुछ लोग ही पोलिंग बूथों पर मौजूद थे। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पोलिंग मशीनों को पुलिस सुरक्षा के बीच एसडी महिला कॉलेज में भिजवाया गया। नगर परिषद् चुनाव में आयोग ने 65 बूथ बनाए थे। जिसमें 12 बूथ संवेदनशील थे।

शांतिपूर्ण ढंग से हुआ पहली बार रिकॉर्ड मतदान, लगभग 85 प्रतिशत वोट गिरे

बरवाला। नगर पालिका का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान के लिए बूथों पर सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही। युवाओं, महिलाओं सहित सभी ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। वहीं शहर में शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए थे। कुछ बूथों पर फर्जी मतदान को लेकर मामूली कहासुनी भी हुई। कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व एसपी लोकेंद्र सिंह ने भी मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने किया ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतदान केंद्रों का दौरा

हांसी। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने एसडी महिला महाविद्यालय में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्र के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक विनोद शंकर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जयवीर सिंह तथा चुनाव से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने हांसी शहर के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया।

बरवाला कुल बूथ 36

कुल मतदाता 30841

मत डाले गए 26502

वोट प्रतिशत –85.9

हांसी कुल बूथ -65

कुल मतदाता 63081

वोट डाले गए 44614

वोट प्रतिशत 70.7

.


What do you think?

दिव्यांग प्रमाण पत्र फर्जीवाड़ा: जांच के लिए गठित टीम दोबारा से जांचेंगी फार्म

IND vs SA Dream 11 Tips: 5वें टी20 में ज्यादा अंक दिला सकते हैं पंड्या-भुवनेश्वर, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव