शहरी चौधर के लिए चुनावी दंगल में उतरे 176 उम्मीदवार


ख़बर सुनें

माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। शहरी निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई है। घरौंडा, निसिंग, असंध और तरावड़ी नगरपालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए अब 52 में से सिर्फ 28 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं। एक का नामांकन निरस्त होने के बाद 23 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है। इसी तरह चारों नगर पालिकाओं के 62 वार्डों में पार्षद पदों के लिए 232 में से अब 148 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एक का पर्चा रद होने के बाद 147 ने नाम वापस ले लिया है। इस तरह नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष व पार्षद पद के कुल 106 प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया है।
मंगलवार को शहरी निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय था। बड़ी संख्या में नाम वापस लिए जाने थे, क्योंकि प्रत्याशियों ने किसी त्रुटि के कारण पर्चा निरस्त होने की आशंका के तहत डमी प्रत्याशियों का नामांकन कराया था। नामांकन पत्र जांचोपरांत सही पाए जाने के बाद अब डमी प्रत्याशियों के नाम वापस लिए गए हैं। इसके अलावा कई ऐसे प्रत्याशी थे, जो स्वेच्छा से चुनाव लड़ना चाहते थे, इस कारण उन्होंने नामांकन भी कराया था, लेकिन बाद में परिस्थितियों को देखते हुए अपना नाम वापस ले लिया।
यही कारण रहा कि दिन भर सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में भीड़ का आलम रहा। तीन बजे के बाद अध्यक्ष व पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही चौधर की लड़ाई के लिए सभी दलबल के साथ चुनावी समर में उतर गए हैं। प्रत्याशियों ने देर रात तक अपने समर्थकों के साथ बैठकें करके चुनावी रणनीति बनाई। कई प्रत्याशियों ने क्षेत्रवार अपनी टीमों का गठन किया।
भाजपा ने तीन, आप ने चार प्रत्याशी उतारे
करनाल। नगरपालिका की निकाय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसमें आप ने चारों पालिकाओं में तो भाजपा ने तीन पालिकाओं में ही प्रत्याशी उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने तरावड़ी में राजीव नारंग, असंध में कमलजीत लाडी व घरौंडा में हैपी लक गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने तरावडी़ से अर्पित पोपली, असंध से सोनिया बोहत, घरौंडा से सुरिंदर कुमार व निसिंग से मेघराज को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।
चार निकायों में अध्यक्ष पद पर एक महिला प्रत्याशी
स्थानीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर महिलाओं को बेहद कम सहभागिता मिली है। चारों पालिकाओं में सिर्फ एक महिला, जिसे असंध में आप ने अपना प्रत्याशी बनाया है। चारों निकायों में प्रत्याशी तो 28 हैं, लेकिन इनमें सोनिया बोहत इकलौती महिला प्रत्याशी हैं।

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। शहरी निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई है। घरौंडा, निसिंग, असंध और तरावड़ी नगरपालिकाओं के अध्यक्ष पद के लिए अब 52 में से सिर्फ 28 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं। एक का नामांकन निरस्त होने के बाद 23 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है। इसी तरह चारों नगर पालिकाओं के 62 वार्डों में पार्षद पदों के लिए 232 में से अब 148 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एक का पर्चा रद होने के बाद 147 ने नाम वापस ले लिया है। इस तरह नाम वापसी की प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष व पार्षद पद के कुल 106 प्रत्याशियों ने मैदान छोड़ दिया है।

मंगलवार को शहरी निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का समय था। बड़ी संख्या में नाम वापस लिए जाने थे, क्योंकि प्रत्याशियों ने किसी त्रुटि के कारण पर्चा निरस्त होने की आशंका के तहत डमी प्रत्याशियों का नामांकन कराया था। नामांकन पत्र जांचोपरांत सही पाए जाने के बाद अब डमी प्रत्याशियों के नाम वापस लिए गए हैं। इसके अलावा कई ऐसे प्रत्याशी थे, जो स्वेच्छा से चुनाव लड़ना चाहते थे, इस कारण उन्होंने नामांकन भी कराया था, लेकिन बाद में परिस्थितियों को देखते हुए अपना नाम वापस ले लिया।

यही कारण रहा कि दिन भर सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालयों में भीड़ का आलम रहा। तीन बजे के बाद अध्यक्ष व पार्षद पद के सभी प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न का आवंटन किया गया। प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इसके साथ ही चौधर की लड़ाई के लिए सभी दलबल के साथ चुनावी समर में उतर गए हैं। प्रत्याशियों ने देर रात तक अपने समर्थकों के साथ बैठकें करके चुनावी रणनीति बनाई। कई प्रत्याशियों ने क्षेत्रवार अपनी टीमों का गठन किया।

भाजपा ने तीन, आप ने चार प्रत्याशी उतारे

करनाल। नगरपालिका की निकाय राजनीति में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। इसमें आप ने चारों पालिकाओं में तो भाजपा ने तीन पालिकाओं में ही प्रत्याशी उतारे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने तरावड़ी में राजीव नारंग, असंध में कमलजीत लाडी व घरौंडा में हैपी लक गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है तो आम आदमी पार्टी ने तरावडी़ से अर्पित पोपली, असंध से सोनिया बोहत, घरौंडा से सुरिंदर कुमार व निसिंग से मेघराज को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।

चार निकायों में अध्यक्ष पद पर एक महिला प्रत्याशी

स्थानीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर महिलाओं को बेहद कम सहभागिता मिली है। चारों पालिकाओं में सिर्फ एक महिला, जिसे असंध में आप ने अपना प्रत्याशी बनाया है। चारों निकायों में प्रत्याशी तो 28 हैं, लेकिन इनमें सोनिया बोहत इकलौती महिला प्रत्याशी हैं।

.


What do you think?

घर में घुसकर एक लाख 55 हजार की नकदी व आभूषण चोरी

चाचा ने नाबालिग को वैश्यावृत्ति में धकेला