in

शशि कपूर की हीरोइन, हुस्न पर हीरो ही नहीं डायरेक्टर भी थे फिदा, अमिताभ संग हिट थी अप्सरा सी एक्ट्रेस की जोड़ी Latest Entertainment News

शशि कपूर की हीरोइन, हुस्न पर हीरो ही नहीं डायरेक्टर भी थे फिदा, अमिताभ संग हिट थी अप्सरा सी एक्ट्रेस की जोड़ी Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

70- 80 के दशक की बला की खूबसूरत एक्ट्रेस,जिसने अपने करियर में तकरीबन हर हीरो के साथ काम किया. शशि कपूर के साथ तो उनका एक गाना काफी मशहूर हुआ था. खूबसूरती में तो वह हर हसीना को टक्कर देती थीं. उनके हुस्न पर हीरो तो क्या डायरेक्टर भी फिदा हो जाते थे.

ख़बरें फटाफट

खूबसूरती की थी मिसाल

नई दिल्ली. वो कमसिन हसीना, जिसने उस वक्त में अपने ग्लैमरस रोल से लोगों को हैरान कर दिया था, जिस वक्त ज्यादा वेस्टर्न लुक में हीरोइन नजर भी नहीं आती थीं. कद, काठी में तो वह पूरी तरह जीनत अमान लगती थीं. खूबसूरती पर उस दौर का हर हीरो यहां तक एक डायरेक्टर भी फिदा हो गया था.

वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस हुस्न परी कोई और नहीं टैलेंट ग्लैमरस हीरोइन परवीन बॉबी थीं. सिर्फ फिल्मों में उनके किरदारों के ही नहीं, बल्कि उनकी असल जिंदगी के भी उस दौर में बॉलीवुड में खूब चर्चे होते थे. उनकी स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन संग जोड़ी हमेशा हिट रही, लेकिन रील से बाहर की जिंदगी उनकी उतनी ही मुश्किलों भरी रही. ताउम्र वह सच्चे प्यार को तरसती रही.

अमिताभ बच्चन संग हिट थी जोड़ी

परवीन बॉबी ने बॉलीवुड की मशहूर फिल्मों में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया. अपने करियर की शुरुआत इमोशनल ड्रामा ‘चरित्र’ (1973) से हुई थी, जिसमें उनकी गजब की पर्सनालिटी को खूब सराहा गया. इसके बाद ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘कसमें वादे’, ‘सिलसिला’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया,जिनमें उनकी केमिस्ट्री अमिताभ के साथ काफी पसंद की गई थी.अमिताभ बच्चन के साथ तो उनकी जोड़ी हिट की गारंटी मानी जाती थी.

Parveen Babi, Parveen Babi painful life, Parveen Babi kabir bedi, Parveen Babi mental health, Parveen Babi affairs, mahesh bhatt, Parveen Babi death, actress Parveen Babi, परवीन बाबी कबीर बेदी, प्रवीण बाबी डिप्रेशन
परवीन संग कई हिट दे चुके शशि कपूर

हीरो क्या डायरेक्टर भी थे फिदा

परवीन बॉबी अपने दौर बेहद हसीन एक्ट्रेस थीं. उनका अपने करियर के दौरान कई हीरो से अफेयर रहा.हीरो तो क्या खुद डायरेक्टर महेश भट्ट भी उनकी खूबसूरती पर मर मिटे थे. दोनों के बीच एक इमोशनल और रोमांटिक रिश्ता था, जिसे महेश भट्ट ने बाद में कई बार याद किया. अपने कई इंटरव्यू में वह आजतक परवीन का जिक्र करते हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि उनका एक्ट्रेस संग रिश्ता उनका लाइफ का टर्निंग प्वाइंट रहा है. लेकिन महेश भट्ट से अलग होने के बाद उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी.

बता दें कि शशि कपूर के साथ भी उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. साल 1979 में आई सुहाग फिल्म के गाने मैं तो बेघर हूं, अपने घर ले चलो… तो लोगों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में शशि कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था.

authorimg

Munish Kumar

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

शशि कपूर की हीरोइन, हुस्न पर हीरो ही नहीं डायरेक्टर भी थे फिदा

[ad_2]
शशि कपूर की हीरोइन, हुस्न पर हीरो ही नहीं डायरेक्टर भी थे फिदा, अमिताभ संग हिट थी अप्सरा सी एक्ट्रेस की जोड़ी

जैश-ए-मोहम्मद महिला आतंकियों की यूनिट बना रहा:  मसूद अजहर की बहन सादिया कमान संभालेंगी; सादिया का पति ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया Today World News

जैश-ए-मोहम्मद महिला आतंकियों की यूनिट बना रहा: मसूद अजहर की बहन सादिया कमान संभालेंगी; सादिया का पति ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया Today World News

इसे कहते हें दमदार लिस्टिंग, 100 रुपये का शेयर 125 पर हुआ लिस्ट; हुआ बंपर मुनाफा Business News & Hub

इसे कहते हें दमदार लिस्टिंग, 100 रुपये का शेयर 125 पर हुआ लिस्ट; हुआ बंपर मुनाफा Business News & Hub