in

‘शर्म की बात है’, हिना खान ने पढ़े अशनूर की तारीफ में कसीदे, सलमान का किया शुक्रिया अदा, तान्या पर साधा निशाना Latest Entertainment News

‘शर्म की बात है’, हिना खान ने पढ़े अशनूर की तारीफ में कसीदे, सलमान का किया शुक्रिया अदा, तान्या पर साधा निशाना Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया है. उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान का धन्यवाद करते हुए कंटेस्टेंट अशनूर कौर का खुलकर समर्थन किया है. हाल ही में अशनूर को घर के अंदर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद हिना ने ये पोस्ट की है.

हिना खान ने बयां किए जज्जबात

नई दिल्ली. टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 की पूर्व कंटेस्टेंट हिना खान ने बिग बॉस 19 के होस्ट सलमान खान का धन्यवाद किया है. सलमान ने हाल ही के वीकेंड का वार एपिसोड में कंटेस्टेंट अशनूर कौर के साथ हुई बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात की थी और उन्होंने सलमान के इस कदम की तारीफ की है.

हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. बिग बॉस को भी वह समय समय पर फॉलो करती हैं. हाल ही में उन्होंने बिग बॉस को लेकर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने सलमान की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. हिना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा उन्होंने सही तरीके से बात उठाई.

वायरल हो रहा हिना का पोस्ट

अपनी पोस्ट में हिना खान ने लिखा, ‘मैं इस वीकेंड का वार का इंतज़ार कर रही थी, इसलिए मैंने पहले कुछ नहीं कहा. मुझे पता था कि सलमान खान इस मुद्दे पर जरूर बात करेंगे और न्याय दिलाएंगे. धन्यवाद सलमान, आपने इस संवेदनशील मामले को बहुत शालीनता और समझदारी से उठाया. उन्होंने अशनूर की तारीफ करते हुए बोलीं कि वह बिल्कुल परफेक्ट हैं.

View this post on Instagram



[ad_2]
‘शर्म की बात है’, हिना खान ने पढ़े अशनूर की तारीफ में कसीदे, सलमान का किया शुक्रिया अदा, तान्या पर साधा निशाना

In Gaza cemeteries, displaced Palestinians live among the dead Today World News

In Gaza cemeteries, displaced Palestinians live among the dead Today World News

YouTube पर 1 लाख व्यूज होने पर कितने पैसे मिलता हैं? यहां समझिए पूरा जोड़-गणित Today Tech News

YouTube पर 1 लाख व्यूज होने पर कितने पैसे मिलता हैं? यहां समझिए पूरा जोड़-गणित Today Tech News