in

शर्मसार होने से बचना चाहेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश से हारे तो उनके नाम जुड़ जाएगा ये अन – India TV Hindi Today Sports News

शर्मसार होने से बचना चाहेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश से हारे तो उनके नाम जुड़ जाएगा ये अन – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। जारी टूर्नामेंट में अब-तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। 27 फरवरी को अब मेजबान पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा। इस मैच का वैसे तो कोई ज्यादा महत्त्व नहीं है। कोई भी टीम चाहे हारे या जीते, उसका पॉइंट्स टेबल पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। इससे ये पता चलेगा कि ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन और चार पर कौन रहेगा। लेकिन अगर पाकिस्तान ये मुकाबला हारता है तो उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। पाकिस्तान के हारते ही चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रिकॉर्ड बनेगा जो इससे पहले कभी नहीं बना।

इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से बचना चाहेगा पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक कुल आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ जब होस्ट नेशन ने टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीता हो। हालांकि साल 2000 में जब केन्या की मेजबानी में ICC नॉकआउट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था, उस संस्करण में केन्या ने भारत के खिलाफ पहला मैच खेला था, वहां उन्हें हार मिली थी और वो टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। उस समय इस टूर्नामेंट में सभी मैच नॉकआउट मुकाबले की तरह खेले जाते थे, जो भी टीम मुकाबला हारती थी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाती थी।

उसके बाद 2002 में इस टूर्नामेंट का नाम चैंपियंस ट्रॉफी रखा गया। तब से लेकर अब तक एक भी बार ऐसा नहीं हुआ है कि जिस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की उसने पूरे टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं जीता हो। ऐसे में अगर पाकिस्तान 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ ये मैच हार जाता है तो उनके नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ जाएगा। मेजबान होने की वजह से रिजवान एंड कंपनी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अच्छे खेल दिखाकर इस रिकॉर्ड को खुद से दूर रखना चाहेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के हर सीजन में होस्ट टीमों का प्रदर्शन

  • 2000, मेजबान – केन्या, खेले -1, हारे-1
  • 2002, मेजबान – श्रीलंका, खेले 2, जीते 2
  • 2004, मेजबान – इंग्लैंड, खेले 2, जीते 2
  • 2006, मेजबान – भारत, खेले- 3, हारे- 2, जीते- 1
  • 2009, मेजबान – साउथ अफ्रीका खेले- 3, हारे -2, जीते-1
  • 2013, मेजबान – इंग्लैंड, खेल- 3 हारे- 1 जीते- 2
  • 2017, मेजबान – इंग्लैंड, खेले- 3 जीते- 3 

यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला! पेचीदा हो गए हैं समीकरण

अंग्रेजों की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं हुई, चैंपियंस ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने किया चारोखाने चित्त

Latest Cricket News



[ad_2]
शर्मसार होने से बचना चाहेगा पाकिस्तान, बांग्लादेश से हारे तो उनके नाम जुड़ जाएगा ये अन – India TV Hindi

मनुष्य का प्रकृति से गहरा संबंध रहा है : विष्णु बागड़ी  haryanacircle.com

मनुष्य का प्रकृति से गहरा संबंध रहा है : विष्णु बागड़ी haryanacircle.com

VIDEO : फतेहाबाद में 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, केंद्रों के बाहर लगी विद्यार्थियों की भीड़  Haryana Circle News

VIDEO : फतेहाबाद में 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, केंद्रों के बाहर लगी विद्यार्थियों की भीड़ Haryana Circle News