in

शराब पीकर मुझे नोचा: चंडीगढ़ में किया रेप, देवेंद्र बूड़िया पर दुष्कर्म का आरोप, हरियाणा की युवती ने किए खुलासे Latest Haryana News

शराब पीकर मुझे नोचा: चंडीगढ़ में किया रेप, देवेंद्र बूड़िया पर दुष्कर्म का आरोप, हरियाणा की युवती ने किए खुलासे  Latest Haryana News

[ad_1]


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं अब पीड़िता ने मीडिया के सामने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं। पीड़िता ने देवेंद्र बूड़िया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देवेंद्र ने उसके साथ चंडीगढ़ में रेप किया। आरोपी ने ड्रग्स और शराब पीकर बुरी तरह से नोचा और काट खाया। पीड़िता का आरोप है कि देवेंद्र ने कहा कि अगर किसी को कुछ बताएगी तब भी कुछ नहीं होगा। क्योंकि उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक है। उसने धमकी दी थी कि ज्यादा बोलेगी तो वेश्यावृत्ति में फंसाकर जेल में डलवा दूंगा।

Trending Videos

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान के जोधपुर निवासी देवेंद्र बूड़िया पर हरियाणा की एक युवती ने विदेश भेजने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर आदमपुर थाना पुलिस ने बूड़िया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। वर्ष 2023 में उसके पिता उसे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के पास आदमपुर ले गए। उन्होंने बूड़िया से बेटी को विदेश भेजने के लिए मदद मांगी। इस पर बूड़िया ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भिजवाने के लिए पहले चंडीगढ़ में कोर्स करवाएंगे। इसके खर्च का इंतजाम वह खुद करवा देगा। आरोप है कि इसके बाद देवेंद्र बूड़िया पीड़िता को बहला-फुसलाकर चंडीगढ़ के एक नामी होटल में ले गया और वहां दुष्कर्म किया। पीड़िता की अश्लील वीडिया भी बनाई और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने और जेल भिजवाने की धमकी दी। 

सलमान खान से पहचान की कही थी बात

इसके बाद चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एक एकेडमी में उसका दाखिला करवा दिया। आईलेट्स परीक्षा में उसके 5 बैंड आए, जबकि 6 बैंड की जरूरत थी। इसके बाद बूड़िया ने कहा कि वह जयपुर में अपने रिश्तेदार के इंस्टीट्यूट में इस कोर्स को करवा देंगे। जून 2024 में पीड़िता को सिविल लाइन, जयपुर स्थित एक फ्लैट में बुलाया और वहां भी बूड़िया ने उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि देवेंद्र बूड़िया ने उसे सलमान खान से जान-पहचान बताकर हीरोइन बनाने का भी झांसा दिया।

बिश्नोई महासभा में चल रहा है विवाद 

केस की टाइमिंग को बिश्नोई महासभा में चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। महासभा के पूर्व संरक्षक कुलदीप बिश्नोई और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि महासभा ने बूड़िया को अगले चुनाव तक अध्यक्ष का जिम्मा सौंप रखा है। वहीं अब बूड़िया के खिलाफ दुष्कर्म का केस आदमपुर थाने में दर्ज हुआ है, जो कुलदीप बिश्नोई का गढ़ है।

 

क्या कहती है पुलिस 

आदमपुर थाना प्रभारी हरीश का कहना है कि  पीड़िता की शिकायत पर आदमपुर थाने में देवेंद्र बूडिया मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 342, 354डी, 376 (2), 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

[ad_2]
शराब पीकर मुझे नोचा: चंडीगढ़ में किया रेप, देवेंद्र बूड़िया पर दुष्कर्म का आरोप, हरियाणा की युवती ने किए खुलासे

चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले हुआ खेल: कांग्रेस महिला पार्षद भाजपा में शामिल, बीजेपी कार्यालय में किया ज्वाइन Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले हुआ खेल: कांग्रेस महिला पार्षद भाजपा में शामिल, बीजेपी कार्यालय में किया ज्वाइन Chandigarh News Updates

VIDEO : एचएसजीपीसी में नामित सदस्य के तौर पर हारे प्रत्याशी भी कर सकते हैं एंट्री, विरोध में उतरी संगत Latest Haryana News

VIDEO : एचएसजीपीसी में नामित सदस्य के तौर पर हारे प्रत्याशी भी कर सकते हैं एंट्री, विरोध में उतरी संगत Latest Haryana News