[ad_1]
सांकेतिक फोटो।
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने शराब के नशे में मंदिर पर पत्थर फेंक दिया है। इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और खंभे से बांध दिया। इसके बाद जब पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शख्स की पहचान यासिर के रूप में हुई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये पूरी घटना बेलगावी शहर के पंगुली गली में हुई है। पंगुली गली में शराब के नशे में धुत होकर एक शख्स ने अश्वत्थामा मंदिर पर पत्थर फेंक दिया और भागने लगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर खंभे से बांध दिया। आरोपी की पहचान उज्वल नगर निवासी यासिर के रूप में की गई। इसके बाद मार्केट पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने यासिर को गिरफ्तार कर लिया।
थाने के सामने जमा हुए स्थानीय लोग
पत्थर फेंक कर भाग रहे आरोपी यासिर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग थाने के सामने जमा होने लगे। हालांकि, पुलिस ने सभी को समझाकर वापस भेज दिया। एहतियातन इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस घटना को लेकर मार्केट थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
इधर, टॉयलेट में लिखे पाकिस्तान समर्थित नारे
दूसरी ओर कर्नाटक के रामनगर में एक कंपनी के टॉयलेट में पाकिस्तान समर्थित नारे लिखे जाने का मामला सामने आया है। रामनगर में बिड़दी इलाके में टोयोटा ऑटोमोबाइल की फैक्ट्री में कंपनी के HR ने नोटिस जारी करते हुए फैक्ट्री के अंदर शौचालय की दीवार पर पाकिस्तान समर्थित नारे लिखे पाए जाने की बात कहते हुए कर्मचारियों से ऐसा करने से बचने की वार्निंग दी थी। कंपनी की ओर से इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और कंपनी में पिछले एक साल से कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे अहमद हुसैन और सादिक नाम के 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें- कंपनी के टॉयलेट में लिखे पाकिस्तान समर्थित नारे, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
क्या है ‘नेजा मेला’, हर तरफ क्यों हो रहा है इसका विरोध? संभल के बाद बहराइच में भी रोक
[ad_2]
शराब के नशे में शख्स ने मंदिर पर फेंका पत्थर, लोगों ने दबोचकर खंभे से बांधा – India TV Hindi