[ad_1]
Last Updated:
Yamuna Nagar News: हरियाणा के यमुनानगर में ईवीएम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही नजर आई है. यहां पर तैनात जवान नशे में धुत्त मिला है. पुलिस और प्रशासन ने जब जांच की तो मौके से खाली बोतलें मिली हैं. पुलिस कॉन्सटेबल भी शराब के नशे में था, जिसे मेडिकल के लिए भेजा है.
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में ईवीएम स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बैठा पुलिस कर्मचारी नशे में धुत मिला. नशे में धुत्त पुलिस कॉन्स्टेबल के जिम्मे सैकड़ों ईवीएम मशीन रखी गई थी. लेकिन रोजाना जवान शराब के नशे में धुत रहता था. क्योंकि मौके से दर्जनों शराब की खाली बोतलें और एक शराब से भरी हुई बोतल भी मिली है. पुलिस को जब इसकी शिकायत मिली तो फिर जवान को हिरासत में लिया गया है.
दरअसल, किसी ने शराबी पुलिस कर्मचारी की शिकायत प्रशासन से की तो अधिकारी इसे देखने के लिए पहुंचे और फिर हालत देख हैरान रह गए. क्योंकि डस्टबिन शराब की खाली बोतलों से भरा हुआ था और कमरे के हालात बद से बदतर थे. वर्दी एक टेबल पर रखकर जवान नशे की हालत में पड़ा था.
जब उसे हिरासत में लिया गया तो बोला कि वह किसी रेस्ट हाउस में नहीं पड़ा है और यहां रह कर देखो. हालात ऐसे हो गए हैं कि अब उसे माल्टा जाने की देसी शराब पीनी पड़ रही है, जबकि पहले वह ब्लैक डॉग जैसी शराब पीता था.
गौरतलब है कि जवान को ईवीएम की सैकड़ों मशीनों की सुरक्षा के लिए रखा गया था. यह वह मशीन है जिसे चुनाव के समय में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ऐसे में इन मशीनों की जिम्मेदारी ऐसे जवान के हाथों में कैसे दी गई, जिसकी कोई आज तक सुध भी नहीं ली गई. हालांकि आज भी अगर शिकायत ना होती तो शायद प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी न मिलती. फिलहाल, एसएचओ गांधीनगर जगबीर सिॆह ने कहा कि नशे में धुत इस पुलिस कर्मचारियों को हिरासत में लेकर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया है और एसएचओ गांधीनगर इस मामले में ज्यादा तो कुछ बात नहीं रहे लेकिन इतना जरूर बता रहे हैं कि उसे मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.
About the Author

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
[ad_2]


