[ad_1]
Last Updated:
Haryana News: पानीपत के तीन मोहल्ले के लोग निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के पास खोले जा रहे शराब ठेके का विरोध कर रहे हैं. मगर, उनकी कोई नहीं सुन रहा. इस समस्या को लेकर जब विधायक जी ने अफसर से बात की तो दोनों में त…और पढ़ें
विधायक प्रमोद विज.
हाइलाइट्स
- शराब के ठेके की जगह को लेकर विवाद.
- तीन मोहल्ले के लोग कर रहे विरोध.
पानीपत: हरियाणा के पानीपत में विधायक और अधिकारी के बीच विवाद सामने आया है. मामला है शराब के ठेके का. यह विवाद थम ही नहीं रहा है. जब डीसी समस्या का समाधान नहीं करा पाए तो तीन मोहल्लों के लोग विधायक के पास गए. विधायक ने परेशानी सुन तुरंत डीईटीसी अधिकारी को फोन मिला दिया. इस दौरान विधायक और अधिकारी के बीच थोड़ी सी गर्मा-गर्मी दिखी. वहीं विधायक जी तो 8 बार सॉरी और 5 से ज्यादा बार प्लीज कहते सुनाई दिए. इस बातचीत का वीडियो वायरल हो गया है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है…
जब उनकी किसी ने नहीं सुनीं तो वो पानीपत शहरी से भाजपा के विधायक प्रमोद विज के पास पहुंच गए. अपनी सारी परेशानी बताई. फिर क्या था तुरंत विधायक ने उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त (DETC) बिजेंद्र ढुल को फोन मिला दिया और उन्हें ठेका गलत जगह खुले होने की बात बताई. इस पर अधिकारी विधायक की बात को न समझने और न मानने के मूड में दिखाई दिए. इस पर विधायक ने मामले को सीएम नायाब सिंह सैनी के संज्ञान में लाने की बात कहकर फोन काट दिया.
अब करीब 3 मिनट की इस बातचीत का वीडियो सामने आया है. इसमें विधायक अधिकारी को 8 बार सॉरी और 5 से ज्यादा बार प्लीज कहते सुनाई दे रहे. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक टेबल पर रखे एक कागज पर पेन से निशान लगाते हुए कहते है, ‘आपके लेटर के हिसाब से यह ठेका राजनगर में खुला हुआ होना चाहिए, मगर यह मौके पर आजाद नगर में खुला है. इस पर अधिकारी ने विधायक को कहा कि उन्होंने नियमों के अनुसार ही ठेका खोला है. अधिकारी की इस बात का विरोध भी विधायक करते नजर आ रहे हैं.
बातचीत के दौरान जब अधिकारी विधायक की बात न मानते नजर आए, तो उसी बीच प्रमोद विज ने उन्हें कहा कि अगर आप बात मानने को तैयार नहीं हैं, तो मैं इस बारे में सीएम नायब सैनी से बात करूंगा. पूरा मामला उनके संज्ञान में लाया जाएगा. फिर गुस्से में आकर विधायक ने चलती बातचीत के दौरान फोन काट दिया.
[ad_2]