in

शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे: BCCI मेडिकल टीम ने अनफिट घोषित किया; बाएं घुटने में सूजन Today Sports News

शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे:  BCCI मेडिकल टीम ने अनफिट घोषित किया; बाएं घुटने में सूजन Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम से बाहर हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। BCCI मेडिकल टीम ने उन्हें अभी फिट घोषित नहीं किया है।

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि उनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद वह उस समस्या से तो उबर चुके हैं, लेकिन उनके बाएं घुटने में सूजन है। जिसे ठीक होने में समय लगेगा।

इससे पहले भारतीय सिलेक्टर्स ने 4 दिसंबर को मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियो नितिन पटेल से मांगी थी। उनकी फिटनेस पर नजर रखने के लिए सैयद मुश्ताक के पूरे टूर्नामेंट में पटेल बंगाल टीम के साथ थे।

BCCI ने X पर पोस्ट करके शमी के फिटनेस की जानकारी दी।

BCCI ने X पर पोस्ट करके शमी के फिटनेस की जानकारी दी।

मैच फिटनेस साबित करने की पूरी कोशिश की: BCCI BCCI ने पोस्ट करके कहा, शमी ने एड़ी की सर्जरी के बाद मैच फिटनेस हासिल करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने नवंबर में मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल की ओर से खेला। इस मैच में उन्होंने 43 ओवर की गेंदबाजी की।

शमी इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी 9 मैचों में खेले और 11 विकेट लिए। वहीं टेस्ट मैचों की तैयारी के लिए एक्स्ट्रा प्रैक्टिस सेशन में भी भाग लिया। लगातार मैच खेलने से शमी के बाएं घुटने में सूजन आ गई है। BCCI मेडिकल टीम ने माना है कि उन्हें इससे उभरने में समय लगेगा और वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बचे दो टेस्ट के लिए फिट नहीं है।

इस दौरान शमी BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रहेंगे और रिकवर करेंगे। अगर उनका घुटना ठीक होता है तो वह विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे। शमी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में जगह दी गई है।

जनवरी 2024 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

जनवरी 2024 में एंकल की सफल सर्जरी के बाद शमी ने ये फोटो शेयर की थी।

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शानदार परफॉर्म किया कई बॉलिंग एक्सपर्ट्स का मानना था कि शमी अपने इस सीजन के पहले रणजी ट्रॉफी मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ ओवरवेट दिख रहे थे। मैच में उन्होंने दोनों इनिंग मिलाकर 42 ओवर जरुर डाले थे। लेकिन उनको अपने फॉलो थ्रू को लेकर दिक्कतें आ रही थी।

सैयद मुश्ताक अली में चंडीगढ़ के खिलाफ शमी पूरी तरह से अपनी लय में दिखे थे। उन्होंने अपने पहले 3 ओवर के स्पेल में मात्र 11 रन दिए। सैयद मुश्ताक अली और रणजी ट्रॉफी को मिलाकर शमी ने कुल 64 ओवर डाले। जिसमें उन्होंने 16 विकेट लिए। शमी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी में 42.3 ओवर की गेंदबाजी की और 7 विकेट लिया।

मोहम्मद शमी ने बंगाल के खिलाफ पहले बैट फिर बॉल दोनों के साथ शानदार परफॉर्म किया। उन्होंने 188.23 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए। शमी ने पारी में 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। वहीं उन्होंने 139kmph की रफ्तार से बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लिए।

19 नवंबर को खेला था आखिरी मैच शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। शमी ने इसी साल जनवरी में इंग्लैंड जाकर अपनी एंकल की सर्जरी कराई थी। उन्होंने पिछले कई महीने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन किया। वह इंडिया की ओर से 64 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। शमी के नाम 229 टेस्ट विकेट हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
शमी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे: BCCI मेडिकल टीम ने अनफिट घोषित किया; बाएं घुटने में सूजन

5 रुपये के कुरकुरे के लिए भयंकर मारपीट, 10 घायल; 20 लोगों ने छोड़ दिया गांव – India TV Hindi Politics & News

5 रुपये के कुरकुरे के लिए भयंकर मारपीट, 10 घायल; 20 लोगों ने छोड़ दिया गांव – India TV Hindi Politics & News

TRAI ने जियो, एयरटेल, VI और BSNL पर जुर्माना लगाया:  स्पैम कॉल-मैसेज पर रोक लगाने में फेल रहीं थीं, कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना बकाया Business News & Hub

TRAI ने जियो, एयरटेल, VI और BSNL पर जुर्माना लगाया: स्पैम कॉल-मैसेज पर रोक लगाने में फेल रहीं थीं, कंपनियों पर टोटल ₹141 करोड़ का जुर्माना बकाया Business News & Hub