in

शमी ने घुटने में पट्टी बांधकर की गेंदबाजी, फिर भी इन बल्लेबाजों को किया परेशा – India TV Hindi Today Sports News

शमी ने घुटने में पट्टी बांधकर की गेंदबाजी, फिर भी इन बल्लेबाजों को किया परेशा – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : PTI
भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते हुए

Mohammad Shami Fitness: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद शमी की भारतीय स्क्वाड में वापसी हुई है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में चुना गया है। शमी ने भारत के लिए आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। उसके बाद से ही वह चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं। पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी चांस नहीं मिला था। अब उनकी नजरें लंबे समय बाद टीम इंडिया से खेलने पर हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता के मैदान पर खेला जाएगा और इसमें शमी का खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है। 

शमी ने एक घंटे से ज्यादा समय तक की गेंदबाजी

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम रविवार को यहां जब अपने तीन घंटे के प्रैक्टिस सेशन के लिए एकत्र हुई तो सभी की नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर थी। शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की। अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग प्रैक्टिस में भी हिस्सा लिया। शमी की फिटनेस को लेकर संदेह था। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान कर हर तरह की चिंताओं को दूर किया। अब वह पूरी तरह से फिट हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। 

ध्रुव जुरेल ने शमी के खिलाफ लगाए आक्रामक स्ट्रोक

इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने उनके खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट लगाए। गेंदबाजी प्रैक्टिस खत्म करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की। शमी को टी20 टीम में शामिल किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि टीम 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने तेज आक्रमण को मजबूत करना चाहती है। जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसे में शमी की फिटनेस भारत की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शमी ने घरेलू क्रिकेट से वापसी करने के बाद नेशनल टीम में जगह बनाई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी भाग लिया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। वह टीम से रविवार रात को जुड़ेंगे। भारतीय टीम के एक अधिकारी ने कहा कि अर्शदीप आज शाम टीम से जुड़ेंगे। उनके अलावा पूरी टीम यहां है। जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार को रेस्ट करने का फैसला किया। टीम सोमवार को अपने पहले प्रैक्टिस में भाग लेगी। 

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

BCCI ने बंगाल क्रिकेट संघ को दिया सख्त निर्देश, किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं होगी अलग से वाहन की व्यवस्था

Neeraj Chopra Marriage: नीरज चोपड़ा ने गुपचुप रचाई शादी, पत्नी संग शेयर की फोटोज; जानें क्या है दुल्हन का नाम?

Latest Cricket News



[ad_2]
शमी ने घुटने में पट्टी बांधकर की गेंदबाजी, फिर भी इन बल्लेबाजों को किया परेशा – India TV Hindi

At least 80 people killed in northeast Colombia as peace talks fail, official says Today World News

At least 80 people killed in northeast Colombia as peace talks fail, official says Today World News

Kho Kho World Cup: After women, Indian men’s team also crowned champion Today Sports News

Kho Kho World Cup: After women, Indian men’s team also crowned champion Today Sports News