[ad_1]
Rohit Sharma Angry Reaction Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड का दूसरा वनडे मैच कटक के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और बढ़िया शुरुआत भी की. फिल साल्ट और बेन डकेट ने एक बार फिर इंग्लिश टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. सातवें ओवर में ही इंग्लैंड ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा को मोहम्मद शमी पर गुस्सा होते देखा गया. रोहित का निराशा जाहिर करने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
यह मामला इंग्लैंड की पारी के 7वें ओवर का है, जिसमें मोहम्मद शमी अपने स्पेल का चौथा ओवर करने आए. अपने पहले 3 ओवरों में ही शमी 20 रन लुटा चुके थे. शमी द्वारा किए गए सातवें ओवर की पहली गेंद पर ही फिल साल्ट ने चौका लगा दिया था. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बेन डकेट के खिलाफ शमी चौका खा बैठे. भारत का यह स्टार गेंदबाज काफी महंगा साबित हो रहा था, इसलिए बार-बार बाउंड्री खाने के लिए रोहित को शमी की गेंदबाजी के प्रति निराशा व्यक्त करते देखा गया. पहले 4 ओवरों में ही शमी ने 30 रन लुटा दिए थे.
— kuchbhi@1234567 (@kuchbhi12341416) February 9, 2025
वापसी के बाद संघर्ष कर रहे हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अपना टखना चोटिल कर बैठे थे. इसी चोट के कारण वो 2024 में कोई क्रिकेट मैच नहीं खेल पाए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना इंटरनेशनल रिटर्न किया था, लेकिन अब तक उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार नहीं दिखी है. इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों में उन्होंने तीन विकेट लिए. वहीं पहले वनडे में जब शमी ने अपने ओवर पूरे किए तो वो थके हुए नजर आ रहे थे. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शमी का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
शमी की हरकत पर भड़के रोहित शर्मा, कटक वनडे में जानें क्यों आ गया गुस्सा