[ad_1]
Last Updated:
शंकर महादेवन मुंबई में ‘मालगुडी’ रेस्त्रां श्रृंखला शुरू करेंगे, जो चेम्बूर, बोरीवली और लोअर परेल में होंगे. फराह खान ने उनके घर जाकर मुलाकात की और शंकर ने खाना पकाने का कौशल दिखाया.

शंकर ने बताया कि वे इस महीने (अगस्त) में रेस्त्रां श्रृंखला खोलने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उनके रेस्त्रां ‘मालगुडी’ के मेनू में शामिल सभी व्यंजन उनके चुने गए हैं. मालगुडी के तीन रेस्त्रां होंगे, जो मुंबई के चेम्बूर, बोरीवली और लोअर परेल में खोले जाएंगे. शंकर महादेवन ने कहा, “हम यहां मुलबगल डोसा पेश करेंगे, जिसकी रेसिपी 100 साल पुरानी है. मेरा यकीन है कि आप इसे पहली बार चखेंगे.”
View this post on Instagram
[ad_2]
शंकर महादेवन खोल रहे 3 ‘मालगुडी’ रेस्तरां, पेश करेंगे 100 साल पुरानी डोसा रेसिपी, फराह खान हुईं एक्साइटेड