व्हाट्सएप पर बिरादरी के खिलाफ अपलोड किया गलत स्टे्टस, समाज ने नारेबाजी कर जताया रोष


ख़बर सुनें

रादौर। एक युवक द्वारा व्हाट्सएप पर कांबोज बिरादरी के बारे में गलत स्टेटस अपलोड किए जाने पर समाज के लोग भड़क उठे हैं। गुस्साए समाज के लोगों ने शहर की कांबोज धर्मशाला में मामले को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने हरियाणा कांबोज सभा के जिला अध्यक्ष लालचंद कांबोज के नेतृत्व में रोष प्रकट करते हुए थाना रादौर प्रभारी को बिरादरी के बारे में गलत पोस्ट अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस को दी शिकायत में लालचंद, जयप्रकाश, अखिल, राहुल, मनीष, रामकुमार, राजीव आर्य सन्नी, मोंटी, पारस आदि ने बताया कि शुक्रवार को रादौर निवासी आर्यन गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह व्हाट्सअप पर कांबोज बिरादरी के बारे में आपत्तिजनक स्टेटस अपलोड कर बिरादरी को अपमानित करने का काम किया। जिससे समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि कांबोज समाज के लोगों की शिकायत पर गलत पोस्ट अपलोड करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में नामजद युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

रादौर। एक युवक द्वारा व्हाट्सएप पर कांबोज बिरादरी के बारे में गलत स्टेटस अपलोड किए जाने पर समाज के लोग भड़क उठे हैं। गुस्साए समाज के लोगों ने शहर की कांबोज धर्मशाला में मामले को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने हरियाणा कांबोज सभा के जिला अध्यक्ष लालचंद कांबोज के नेतृत्व में रोष प्रकट करते हुए थाना रादौर प्रभारी को बिरादरी के बारे में गलत पोस्ट अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

पुलिस को दी शिकायत में लालचंद, जयप्रकाश, अखिल, राहुल, मनीष, रामकुमार, राजीव आर्य सन्नी, मोंटी, पारस आदि ने बताया कि शुक्रवार को रादौर निवासी आर्यन गुप्ता ने शुक्रवार की सुबह व्हाट्सअप पर कांबोज बिरादरी के बारे में आपत्तिजनक स्टेटस अपलोड कर बिरादरी को अपमानित करने का काम किया। जिससे समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि कांबोज समाज के लोगों की शिकायत पर गलत पोस्ट अपलोड करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में नामजद युवक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

.


What do you think?

कमिश्नर का एक्शन-बोले शहर में जलभराव हुआ तो एजेंसी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

78.70 फीसद अंक से प्रदेश में सातवें नंबर पर रहे हम