in

वो हैंडसम हंक, हिना खान ने जिसको भेजी थी अपनी पहली बाल्ड फोटो, वही हैं उनका खास दोस्त Latest Entertainment News

वो हैंडसम हंक, हिना खान ने जिसको भेजी थी अपनी पहली बाल्ड फोटो, वही हैं उनका खास दोस्त Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हिना खान ने बीते दिनों में काफी कुछ सहा है. फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. सोशल मीडिया पर वह अक्सर कई सारी फोटोज शेयर करती रहती हैं, जो तेजी से वायर होती हैं. अब एक्ट्रेस ने खुला…और पढ़ें

हिना को अपने फैंस से भी बहुत प्यार मिला है.

नई दिल्ली. हिना खान ने अपनी कैंसर जर्नी से जुड़ा हर अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है. उनके मुश्किल वक्त में उनके फैंस और करीबी दोस्तों ने उनका खूब साथ दिया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने जब अपना सिर शेव किया तो सबसे पहले फोटो किसे भेजी थी.

हिना खान की हाल ही में सर्जरी हुई है. उन्होंने कीमोथेरेपी के सभी सेशन भी लिए हैं. फिलहाल वह ठीक हैं, लेकिन ट्रीटमेंट अब भी चल रहा है. एक्ट्रेस लगातार अपनी तस्वीरें, वीडियोज भी शेयर कर रही हैं और फैंस अपनी सेहत से जुड़ा हर अपडेट दे रही हैं. हाल में उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपना हेड शेव किया था तो कुछ खास दोस्तों को अपनी पहली फोटो भेजी थी.

28 की उम्र में उजड़ गया एक्ट्रेस का सुहाग, हंसता-खेलता ससुराल हो गया रंगहीन, आज भी रहती है सास-ससुर की लाडो बनकर

हिना खान ने किया खुलासा
हिना खान ने हाल में पिंकविला संग बातची में खुलासा किया कि जब उन्होंने अपना हेड शेव किया था तो उन्होंने सबसे पहले किस दोस्त को अपनी फोटो भेजी थी. उन दोस्तों में टीवी और फिल्म एक्टर शहीर शेख भी एक थे. हिना ने बताया कि हेड शेव करते ही उन्होंने फोटो भेजी तो एक्टर ने उनको खूब मोटीवेट किया. एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके भी सिर पर बाल नहीं थे. शहीर ने तब हिना की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें अपनी एक फोटो भेजते हुए कहा था कि उनके भी बाल नहीं है, दोनों के बाल्ड लुक में कोई अंतर नहीं.

एक रोल ने रातोंरात बना दिया करियर
‘महाभारत’ में शहीर ने अर्जुन का किरदार खूब वाहवाही लूटी थी. इससे पहले भी शाहिर ने कई शोज में काम किया था. लेकिन जो पहचान उन्हें अर्जुन का किरदार निभाकर मिली थी, वो दोबारा कभी नहीं मिला. इस किरदार को निभाकर उन्होंने खूप वाहवाही लूटी वो किसी एक्टर को आसानी से नहीं मिलती. इस सीरियल में शाहीर का लुक देख लड़किया दीवानी हो गई थीं. आज भी उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं हैं. हाल ही वह कृति सेनन संग नजर आए थे.

बता दें कि हिना खान ने अपनी बातचीत में इस बात का भी खुलासा किया था कि शहीर उनके सबसे खास दोस्तों में से एक हैं. उन्होंने हर मोड़ पर भी एक्ट्रेस को हिम्मत दी और वो उनकी कीमोथेरेपी जर्नी में वह हमेशा एक टांग पर खड़े रहते थे.

homeentertainment

वो हैंडसम हंक, हिना खान ने जिसको भेजी थी अपनी पहली बाल्ड फोटो

[ad_2]
वो हैंडसम हंक, हिना खान ने जिसको भेजी थी अपनी पहली बाल्ड फोटो, वही हैं उनका खास दोस्त

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन लॉन्च, कीमत ₹3.37 लाख:  बाइक में 648cc इंजन और सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS, बीएसए गोल्ड स्टार से मुकाबला Today Tech News

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 ट्विन लॉन्च, कीमत ₹3.37 लाख: बाइक में 648cc इंजन और सेफ्टी के लिए डुअल चैनल ABS, बीएसए गोल्ड स्टार से मुकाबला Today Tech News

₹8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी केंद्र सरकार, जानें कहां इस्तेमाल होंगे इतने पैसे – India TV Hindi Business News & Hub

₹8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज जुटाएगी केंद्र सरकार, जानें कहां इस्तेमाल होंगे इतने पैसे – India TV Hindi Business News & Hub