in

‘वो सिर्फ ज्ञान देता है पैसा नहीं’, अश्नीर ग्रोवर ने अनुपम मित्तल पर कसा तंज, कभी बिजनेस बचाने के लिए मांगी थी मदद Latest Entertainment News

‘वो सिर्फ ज्ञान देता है पैसा नहीं’, अश्नीर ग्रोवर ने अनुपम मित्तल पर कसा तंज, कभी बिजनेस बचाने के लिए मांगी थी मदद Latest Entertainment News

[ad_1]

नई दिल्ली. ‘शार्क टैंक इंडिया सीजन 1’ के सबसे लोकप्रिय जज अश्नीर ग्रोवर और अनुपम मित्तल के बीच की अनबन अब जग-जाहिर हो गई है. शो खत्म होने के बाद से दोनों पब्लिक में एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहते हैं. बीते दिनों अनुपम मित्तल ने अश्नीर ग्रोवर पर तंज कसा था जिसका अब शार्क टैंक के पूर्व जज ने करारा जवाब दिया है.

एक पैनल डिस्कशन के दौरान अश्नीर ग्रोवर से पूछा गया था कि उन्होंने शुरुआती दौर में अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए सबसे अजीब काम क्या किया था. इसके जवाब में अश्नीर ग्रोवर ने अनुपम मित्तल पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं एक बार अनुपम मित्तल के पास अपने बिजनेस के लिए पैसे मांगने गया था. वो मुझे बार-बार घूमाता रहता था, लेकिन उसने मुझे एक रुपए भी नहीं दिया.’

अनुपम ने नहीं की अश्नीर की मदद
अश्नीर आगे कहते हैं, ‘वो किसी को कुछ नहीं देता है. वो सिर्फ ज्ञान देता है पैसे नहीं. मैं अनुपम मित्तल के ऑफिस के नीचे एक कैफे में उसका इंतजार करता रहता था, लेकिन वो मुझे घूमाता रहता’. वो आगे बताते हैं कि पैसे न होने के बावजूद वो अगर कोई एक चीज ऑफर कर सकते थे वो एक क्यूआर कोड था, जो बाद में उनके बिजनेस की पहचान बना.

अनुपम ने अश्नीर पर साधा था निशाना
ये पहला मौका नहीं था जब अश्नीर ग्रोवर ने अनुपम मित्तल पर तंज कसा था. इससे पहले मैशएबल इंडिया के साथ बात करते हुए शादी डॉट कॉम के फाउंडर ने अश्नीर ग्रोवर पर निशाना साधते हुए एक विवादित बयान दिया था. उन्हें एक पैनल की फोटो दिखाई गई थी जिसको देखते हुए उन्होंने कहा था, ‘ये पहले सीजन की फोटो है क्योंकि अब कुछ जज हमारे साथ नहीं है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

शो पर भी होती रहती थी अनबन
शो पर भी साथ नजर आने क दौरान दोनों अक्सर एक-दूसरे की बातों पर ऐतराज जताते नजर आते थे. इस जोड़ी की अनबन शार्क टैंक इंडिया के सेट पर साफ झलकती थी.

Tags: Entertainment news., TV Actor

[ad_2]
‘वो सिर्फ ज्ञान देता है पैसा नहीं’, अश्नीर ग्रोवर ने अनुपम मित्तल पर कसा तंज, कभी बिजनेस बचाने के लिए मांगी थी मदद

Vizag SEZ records exports worth ₹1,27,744 crore in first half of FY 2024-25  Business News & Hub

Vizag SEZ records exports worth ₹1,27,744 crore in first half of FY 2024-25 Business News & Hub

Elon Musk’s possible meddling in U.K. politics stirs concern Today World News

Elon Musk’s possible meddling in U.K. politics stirs concern Today World News