in

‘वो रिश्ते बनाने में विश्वास नहीं…’ सोनू निगम ने एआर रहमान की पर्सनैलिटी पर किया कमेंट Latest Entertainment News

‘वो रिश्ते बनाने में विश्वास नहीं…’ सोनू निगम ने एआर रहमान की पर्सनैलिटी पर किया कमेंट Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान के बारे में बात की और कुछ बातें शेयर की. सोनू ने कहा की उन्हें लोगों से मिलना कम पसंद है, वह अक्सर अपने काम में बिजी रहते हैं.

Sonu Nigam ने ए.आर.रहमान के लिए कही खास बातें. (फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • सोनू निगम ने ए.आर.रहमान को बताया रिजर्व.
  • रहमान गॉसिप और बुराई से दूर रहते हैं.
  • दोनों का यूएस टूर रहा साधारण.

नई दिल्ली: सोनू निगम बॉलीवुड के एक फेमस सिंगर हैं. उन्होंने बहुत से सुपरहिट गाने गाए हैं और उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इसके अलावा सिंगर ने एक्टिंग भी की थी, लेकिन वहां उनका सिक्का नहीं जम पाया. सोनू निगम न केवल अपने गानों के लिए बल्कि अपनी बेबाक राय के लिए भी काफी फेमस हैं. उन्होंने म्यूजिक कंपोजर ए.आर.रहमान के साथ भी काम किया है और दोनों के बीच काफी अच्छा रिश्ता है और साथ ही प्रोफेशनल लाइफ भी बैलेंस है. हाल ही में सोनू निगम ने ए.आर.रहमान के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं.

सोनू निगम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि ए.आर.रहमान अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत कम लोगों को अपने करीब आने देते हैं. सोनू ने कहा,”रहमान का किसी के साथ घुलना-मिलना कम होता है. वो रिश्ते बनाने में विश्वास नहीं रखते. मैंने उन्हें हमेशा अपने काम में ही बिजी देखा है. उन्होंने किसी से ज्यादा दोस्ती नहीं की. शायद वह पुराने दोस्तों के साथ थोड़े मिलनसार हों, लेकिन बाकी लोगों के साथ वह ऐसा नहीं करते, वह कम बोलते हैं.”

‘कभी किसी के बारे में बुरा नहीं बोलते’

सोनू निगम ने ए.आर. रहमान की पर्सनैलिटी को बहुत यूनीक बताया. उन्होंने कहा, “रहमान गॉसिप या बुरी बातें करना पसंद नहीं करते. वह हमेशा अपने काम में बिजी रहते हैं. उन्होंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया और किसी के बारे में बुरा बोलने की उनकी आदत नहीं है. उनका बिहेवियर हमेसा से काफी शांत रहा है.”

इस इंटरव्यू में सोनू ने बताया कि उनका और ए.आर.रहमान का यूएस टूर भी बहुत सिंपल था, जहां सिर्फ हाय-हैलो जितनी बात ही हुई थी. सोनू निगम ने यह भी कहा कि वह पर्सनल रिलेशनशिप में बहुत अलग हैं और सिर्फ अपने परिवार और काम में लगे रहते हैं.

ए.आर.रहमान के बारे में

ए.आर.रहमान, जिनका असली नाम अल्ला रक्खा रहमान है का जन्म 6 जनवरी 1967 को चेन्नई में हुआ था. रहमान ने म्यूजिक जर्नी की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में की थी और लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज से म्यूजिक की पढ़ाई की. उनका करियर 1992 में फिल्म ‘रोजा’ के म्यूजिक के साथ शुरु हुआ, जिसके बाद उन्हें सबसे बड़ा म्यूजिशियन बना दिया गया. उनका म्यूजिक इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक नई लहर लेकर आया.

[ad_2]
‘वो रिश्ते बनाने में विश्वास नहीं…’ सोनू निगम ने एआर रहमान की पर्सनैलिटी पर किया कमेंट

Zelenskyy and Austin use their final meeting to press Trump to keep supporting Ukraine Today World News

Zelenskyy and Austin use their final meeting to press Trump to keep supporting Ukraine Today World News

Mahakumbh 2025 में हाई-टेक इंतजाम, बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे AI कैमरे, ऐसे करेंगे काम Today Tech News

Mahakumbh 2025 में हाई-टेक इंतजाम, बिछड़ने वालों को अपनों से मिलाएंगे AI कैमरे, ऐसे करेंगे काम Today Tech News