in

…वो मेरी मौत चाहती है, सुसाइड नोट लिख पीटर ने की खुदकुशी, जानें फिर – India TV Hindi Politics & News

…वो मेरी मौत चाहती है, सुसाइड नोट लिख पीटर ने की खुदकुशी, जानें फिर – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : SOCIAL MEDIA
हुबली के पीटर ने पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड

कर्नाटक के हुबली जिले के चामुंडेश्वरी नगर में अतुल सुभाष जैसी ही एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। पीटर नाम के एक शख्स ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली, जिसमें उसने अपनी पत्नी पिंकी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने पिता से माफी मांगी है और लिखा है-सॉरी डैडी, वो मेरी मौत चाहती है। मिली जानकारी के मुताबिक, पीटर ने माता-पिता से अपने ताबूत पर ‘पत्नी की प्रताड़ना’ को ‘मौत की वजह’ के रूप में लिखवाने के लिए कहा था। 

पत्नी से परेशान पति ने दे दी जान

पीटर एक निजी कंपनी में काम करता था और अपने वैवाहिक जीवन में उपजे कलह से परेशान था जिससे उसने जान दे दी। पीटर की मौत से आहत उसके परिवार ने पिंकी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, कि उसकी पत्नी उसे मानसिक और भावनात्मक रूप से प्रताड़ित करती थी। परिवार के अनुसार, पिंकी ने पीटर से तलाक के लिए अर्जी दी थी और गुजारा भत्ता के रूप में 20 लाख रुपये की मांग कर रही थी। पीटर और पिंकी लगभग आठ महीने से अलग रह रहे थे लेकिन उनके बीच का रिश्ता बद से बदतर स्थिति तक पहुंच गया था। 

सुसाइड नोट में लिखा-डैडी आई एम सॉरी

पीटर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, ‘डैडी, आई एम सॉरी’, फिर उसने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पीटर ने  सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि मेरी पत्नी पिंकी मुझे मार देना चाहती है। ‘मैं अपनी पत्नी के टॉर्चर के कारण आत्महत्या कर रहा हूं।’ पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है।

पीटर की मौत से दुखी उसके पिता ने कहा, ‘मेरे बेटे की मौत उसकी पत्नी के कारण हुई है। वह सुबह सात बजे घर से निकल जाती थी और रात को सात बजे के बाद घर वापस आती थी और जब उससे पूछा जाता था कि वह देर से क्यों आती है, तो उल्टा आरोप लगाती थी कि हम उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उनके तलाक का मामला कोर्ट में है। उसने 20 लाख रुपये मुआवजे की मांग की थी, जिससे वह डिप्रेशन में था। 

पीटर के भाई ने बताया कि, ‘कल रविवार को हम सभी लोग चर्च गए थे और जब दोपहर 12:30 बजे हम वापस आए तो मेरी मौसी ने देखा कि मेरे भाई ने फांसी लगा ली है।उसने एक डेथ नोट लिखा था, जिसमें उसने कहा था कि उसकी पत्नी फीभे, जिसका निकनेम पिंकी है, चाहती थी कि वह मर जाए। उसने लिखा कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर रहा है। उसने यह भी लिखा कि डैडी आई एम सॉरी और अन्ना (भाई) प्लीज पैरेंट्स का ख्याल रखना।’

Latest India News



[ad_2]
…वो मेरी मौत चाहती है, सुसाइड नोट लिख पीटर ने की खुदकुशी, जानें फिर – India TV Hindi

Over 9500 athletes to be in action as all set for National Games  Today Sports News

Over 9500 athletes to be in action as all set for National Games Today Sports News

भारत-चीन के बीच शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें कब से उड़ान भरेंगी फ्लाइटें? – India TV Hindi Politics & News

भारत-चीन के बीच शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानें कब से उड़ान भरेंगी फ्लाइटें? – India TV Hindi Politics & News