Shan Masood Century PAK vs ENG 1st Test: मुल्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाक टीम ने पूरी तरह दबदबा बना लिया है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए हैं. इस भिड़ंत में शान मसूद ने शतक लगाकर इतिहास रचा है और वो इसलिए भी सुर्खियों में हैं क्योंकि उन्होंने 1,524 दिनों बाद को शतकीय पारी खेली है. मसूद की पारी 151 रन के स्कोर पर समाप्त हुई.
शान मसूद ने 102 गेंद में अपना शतक पूरा किया था. ये उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है, जिसके लिए किस्मत उन्हें 4 साल से इंतजार ही करवा रही थी. जब उनका शतक पूरा हुआ तो बाबर आजम और शाहीन अफरीदी समेत पूरा ड्रेसिंग रूम तालियां बजा रहा था. शान ऐसे समय पर बैटिंग करने आए, जब पाकिस्तान ने 8 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. कप्तान ने आते ही बेहद आक्रामक अंदाज में बैटिंग शुरू की और 43 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर लिया था.
जैसे ही शान मसूद ने करीब 4 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक लगाया, वैसे ही बाबर आजम और शाहीन अफरीदी खड़े होकर जोर से तालियां बजाने लगे थे. पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम द्वारा शान मसूद को शतक लगाने पर स्टैंडिंग ओवेशन मिलने का वीडियो पीसीबी ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. अपलोड होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. बता दें कि टेस्ट मैचों की किसी एक पारी में शान मसूद का सर्वाधिक स्कोर 156 रन है, जो उन्होंने साल 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. शान मसूद के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उनके नाम अभी 36 मैचों की 67 पारियों में 2,034 रन हैं. वो अब तक अपने करियर में 5 शतक और 10 फिफ्टी भी लगा चुके हैं.
All class on the opening day of the series 💫
Shan raises his bat to the fans’ applause 💯#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/MTei96UfKO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 7, 2024
यह भी पढ़ें:
वो प्लेयर जिसे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी भी करते हैं सलाम, नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश