[ad_1]
Last Updated:
अनुषा दांडेकर ने इंटरव्यू में अपने बॉयफ्रेंड पर डेटिंग ऐप से चीटिंग और मुंबई में कईयों के साथ सोने का आरोप लगाया. उनका करण कुंद्रा संग 5 साल रिश्ता 2020 में टूटा था.

ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि कपल जब अलग होते हैं तो अपने रिश्ते पर बात करते हैं. कई बार तो ऐसी शॉकिंग बातें भी सामने आती हैं जो हैरान कर देती हैं. ऐसा ही कुछ बताया है एक्ट्रेस अनुष्का दांडेकर ने. जो कभी रियलिटी किंग और एक्टर करण कुंद्रा के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो गया और फिर करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के साथ रिश्ते में आ गए.
अनुषा दांडेकर ने क्या कहा
अनुषा दांडेकर ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके इस बयान को करण कुंद्रा से ही जोड़कर देखा गया. अनुषा ने बताया कि एक बार उन्हें एक डेटिंग ऐप के लिए कैंपेन करने के लिए साइन किया गया. फिर उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड को भी उस कैंपेन में जॉइन कर लिया. अनुषा ये भी बताती हैं कि वो ऑफर काफी बड़ा था और काफी मोटी रकम भी फीस के तौर पर मिली थी.
बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप
अनुषा दांडेकर ने कहा, ‘फिर उन्होंने ऐप का इस्तेमाल लड़कियों से बात करने के लिए शुरू कर दिया. तब मुझे एहसास हुआ कि वह कई बार चीट कर चुके हैं.’ इतना ही नहीं, उन्होंने तो बॉयफ्रेंड को ‘मुंबई में कईयों के साथ सोने’ का आरोप भी लगाया.
5 साल रहा रिश्ता
एक्ट्रेस और वीजे अनुषा संग करण कुंद्रा का रिश्ता काफी पॉपुलर था. दोनों साथ-साथ ही नजर आते थे. करीब 5 साल दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. मगर 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
[ad_2]
‘वो पूरी मुंबई संग सो रहा…’,अनुषा दांडेकर ने Ex बॉयफ्रेंड की इज्जत का किया फालूदा, करण कुंद्रा को मारा ताना?


