in

‘वो दिन भी दूर नहीं जब भारत गरीबी से मुक्त होगा’, बोले पीएम मोदी – India TV Hindi Politics & News

‘वो दिन भी दूर नहीं जब भारत गरीबी से मुक्त होगा’, बोले पीएम मोदी – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा। उन्होंने कहा, “…विकसित भारत की इस यात्रा में हमें हर रोज नए लक्ष्य बनाने हैं, उसे प्राप्त करना है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का लक्ष्य हासिल करेगा। बीते 10 वर्षों में देश ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। जिस रफ्तार से हम चल रहे हैं तो वो दिन भी दूर नहीं है जब पूरा भारत गरीबी से मुक्त होगा…” 

#

राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे नौजवान 

उन्होंने कहा, “मैंने लाल किले से 1 लाख नए युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है। अपने सुझावों को लागू करने के लिए राजनीति भी बहुत शानदार माध्यम हो सकती है। मुझे विश्वास है आपमें से भी अनेकों नौजवान राजनीति में भी भागीदारी के लिए आगे आएंगे।” 

आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा भारत

उन्होंने कहा, “आज आपसे बात करते हुए मैं विकसित भारत की एक तस्वीर भी देख रहा हूं। विकसित भारत में हम क्या देखना चाहते हैं? कैसा भारत देखना चाहते हैं? विकसित भारत यानी जो आर्थिक, सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से सशक्त होगा। जहां अर्थव्यवस्था भी बुलंद होगी और पारिस्थितिकीय तंत्र भी समृद्ध होगी। जहां अच्छी कमाई और अच्छी पढ़ाई करने के ज्यादा से ज्यादा अवसर होंगे। पीएम मोदी ने कहा, क्या हम केवल बोलने से ही विकसित हो जाएंगे? जब हमारे हर फैसले की कसौटी एक ही होगी, विकसित भारत। जब हमारे हर कदम की दिशा एक ही होगी, विकसित भारत… तो दुनिया की कोई भी शक्ति हमें विकसित होने से नहीं रोक पाएगी। बहुत पहले लाल किले से मेरे दिल की एक आवाज निकली थी। मैंने कहा था, ‘यही समय है-सही समय है’।” 

#

Latest India News



[ad_2]
‘वो दिन भी दूर नहीं जब भारत गरीबी से मुक्त होगा’, बोले पीएम मोदी – India TV Hindi

#
#
Apple की बढ़ी मुश्किलें, दुनिया के इस बड़े मार्केट में गिरी गई आईफोन की बिक्री – India TV Hindi Today Tech News

Apple की बढ़ी मुश्किलें, दुनिया के इस बड़े मार्केट में गिरी गई आईफोन की बिक्री – India TV Hindi Today Tech News

Bigg Boss 18: राशा थडानी-अमन देवगन संग किया खूब नाच-गाना, बेटी के सामने खोली रवीना टंडन की पोल- ‘ये मुझसे…’ Latest Entertainment News

Bigg Boss 18: राशा थडानी-अमन देवगन संग किया खूब नाच-गाना, बेटी के सामने खोली रवीना टंडन की पोल- ‘ये मुझसे…’ Latest Entertainment News