[ad_1]
Priyanka Chaturvedi On Nitin Gadkari: केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि एक बार एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देने की बात कही थी. इस पर अब शिवसेना (य़ूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने नितिन गडकरी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी जी कुर्सी पर बैठने की अपनी हार्दिक इच्छा व्यक्त कर रहे हैं, विपक्षी दलों के बहाने से वे पीएम मोदी को संदेश दे रहे हैं.
शिवसेना (य़ूबीटी) राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखी. जिसमें उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन के पास बहुत ही योग्य नेता हैं, जो देश का नेतृत्व कर सकते हैं, बीजेपी से कोई नेता उधार नहीं लेना चाहेगा. बहुत बढ़िया खेला नितिन जी!
जानिए नितिन गडकरी ने क्यों कहा- ‘PM बनना मेरा लक्ष्य नहीं’?
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान शनिवार (14 सितंबर) को कहा कि ‘प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे. मैंने कहा कि आप मेरा समर्थन क्यों करें और मैं आपका समर्थन क्यों लूं.”
Nitin Gadkari ji is expressing his heartfelt desire to be on the top chair, using the excuse of opposition parties he is sending a message to Modiji. INDIA alliance has very capable leaders who can lead the country, wouldn’t want to borrow one from BJP.
Well played Nitin ji 😜
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 15, 2024
मैं विचारधारा का पालन करने वाला इंसान हूं- नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का लक्ष्य नहीं है. मैं अपने विश्वास और संगठन के प्रति वफ़ादार हूं और मैं किसी भी पद के लिए समझौता नहीं करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरा विश्वास मेरे लिए सबसे ज़रूरी है.” नितिन गडकरी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि विश्नास ही भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है.’
यह भी पढ़ें: सबूतों को मिटाया, FIR में देरी, कोलकाता रेप केस में संदीप घोष और SHO पर क्या-क्या आरोप?
[ad_2]
‘वो तो मोदी जी को…’, PM वाले ऑफर के दावे को लेकर नितिन गडकरी पर शिवसेना MP का तंज