{“_id”:”67699e21f2981917660394d5″,”slug”:”senior-manager-woman-in-a-private-company-in-gurugram-narrates-scary-journey-of-ola-cab-2024-12-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”‘वो डरावनी यात्रा’: कैब से जा रही थी महिला, अचानक बाइक सवारों ने रोका; OLA को लेकर पीड़िता की पोस्ट वायरल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कैब को अचानक रास्ते में रोक दिया – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली की रहने वाली पीड़ित महिला ने अपने लिंक्डइन अकाउंट से बीते 21 दिसंबर को किए गए पोस्ट में दावा किया गया कि वह 20 दिसंबर की दोपहर लगभग 1.30 बजे ओला कैब से गुरुग्राम स्थित अपनी कंपनी जा रही थी। दिल्ली-गुरुग्राम के बॉर्डर पर सरहोल टोल से गुरुग्राम की ओर आने के बाद कैब चालक ने नेशनल मीडिया सेंटर के पास बिना किसी वजह कैब को धीमी चलाना शुरू कर दिया। इसी दौरान महिला ने कैब के आगे दो लोगों को देखा, जो चालक को बाईं ओर रुकने का इशारा कर रहे थे। महिला ने लिखा कि चौंकाने वाली बात यह है कि कैब चालक ने दोनों व्यक्तियों के इशारे पर कैब को साइड में रोक दिया।
Trending Videos
महिला के अनुसार, जब उन्होंने चालक से पूछताछ की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। महिला को उस समय ज्यादा डर लगा जब दो और लोग बाइक से कैब के पास आ गए। इस समय चालक समेत कुल पांच लोग हो गए। महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कैब चालक ने लोन की बकाया किस्त के बारे में महिला को बताया, जिससे वह डर गईं और कैब छोड़कर बाहर आ गईं।
महिला में पोस्ट में आगे लिखा कि असुरक्षित महसूस करते हुए उसने दाहिनी ओर का दरवाजा खोला और अपनी जान बचाने के लिए भागी। यह एक बेहद दर्दनाक अनुभव था और वह इस बात पर जोर नहीं दे सकती कि वह कितना भयभीत महसूस कर रही थी। कैब से निकलने से पहले उन्होंने इमरजेंसी एसओएस बटन का भी उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन इसने काम नहीं किया। महिला ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि घटना के बाद उन्होंने ओला ग्राहक सेवा में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
महिला ने ओला के सीईओ भाविष अग्रवाल से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने और यात्री सुरक्षा के लिए कार्रवाई करने का आग्रह किया। वहीं, महिला द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर साझा की गई पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं। कोई दिल्ली एनसीआर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तो कोई कैब कंपनियों के बारे में लिख रहा है। पुलिस में इस मामले से संबंधित कोई शिकायत के बारे कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
[ad_2]
‘वो डरावनी यात्रा’: कैब से जा रही थी महिला, अचानक बाइक सवारों ने रोका; OLA को लेकर पीड़िता की पोस्ट वायरल