[ad_1]
पुलिस ने चार दिन का और रिमांड लेने के बाद शुक्रवार को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी रखी। वहीं, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान की एसआईटी भी हिसार पहुंची और सिविल लाइन थाना पुलिस से संपर्क किया। दोनों राज्यों की टीम ने ज्योति से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट पुलिस को दी है। वहीं, हिसार पुलिस ज्योति को जल्द ही पहलगाम भी लेकर जाएगी। वहां उस स्थान की निशानदेही कराई जाएगी, जहां उसने वीडियो बनाए थे। बता दें कि 22 अप्रैल को यहां आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी।

2 of 5
ज्योति मल्होत्रा
– फोटो : अमर उजाला
राज्यों की पुलिस भी करेगी पूछताछ
केंद्रीय जांच एजेंसियों की पूछताछ पूरी होने के बाद अब उन राज्यों की पुलिस ज्योति से पूछताछ के लिए पहुंच रही है, जहां वह गई और संवेदनशील स्थानों के वीडियो बनाए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने वीरवार को ज्योति को अदालत में पेश कर रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए इसका हवाला भी दिया था।

3 of 5
Jyoti Malhotra
– फोटो : facebook @TravelWithJo
दी गई सवालों की सूची
सूत्रों ने बताया कि राजस्थान की तीन सदस्यीय एसआईटी और जेएंडके पुलिस की चार सदस्यीय टीम सुबह हिसार पहुंची और ज्योति के लिए कुछ सवालों की लिस्ट स्थानीय पुलिस को सौंपी। इसमें ज्योति के वीडियो, बॉर्डर एरिया में जाने का मकसद, कहां-कहां ठहरी, कितने दिन रुकी आदि सवाल शामिल हैं।

4 of 5
jyoti mahotra
– फोटो : facebook@TravelWithJo
शनिवार-रविवार को पश्चिम बंगाल और पंजाब की पुलिस भी पहुंच सकती है। इन राज्यों में भी ज्योति ने वीडियो बनाए थे। गौरतलब है कि ज्योति को सिविल लाइन थाना पुलिस ने 17 मई को गिरफ्तार कर 18 मई को अदालत में पेश किया था। पांच दिन का रिमांड पूरा होने पर 22 मई को फिर से अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है।

5 of 5
Jyoti Malhotra
– फोटो : facebook @TravelWithJo
राहुल गांधी की ज्योति के साथ फेक फोटो वायरल, भाजपा नेताओं पर आरोप
जासूसी के आरोप में रिमांड पर चल रही ज्योति मल्होत्रा की फोटो एडिट कर नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल गांधी की फोटो के साथ वायरल करने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है। इस सेल के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने हिसार के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर भाजपा नेताओं पर इसका आरोप लगाया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। खोवाल ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक, भाजपा की झारखंड कार्यसमिति के सदस्य आलोक कुमार तिवारी, मानेसर निवासी धर्मेंद्र मानेसर, अभि अठावले, अरुण यादव, विवेक पांडे व अन्य के खिलाफ लिखित शिकायत की है।
[ad_2]
वो ट्रिप और 26 मौतों का कनेक्शन आएगा सामने: ज्योति को पहलगाम लेकर जाएगी पुलिस, पूछे जाएंगे ये सवाल