in

वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखीं रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता, 1982 में स्क्रीन पर मच गया था तहलका! Latest Entertainment News

वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखीं रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता, 1982 में स्क्रीन पर मच गया था तहलका! Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज होगी. इसके बाद वे ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे. 74 साल की उम्र में भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. रजनीकांत और लता की शादी 1981 में हुई थी.

रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है, अब पूरी तरह से शूट हो चुकी है. मेकर्स ने ऐलान किया है कि ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी.

इस फिल्म के बाद रजनीकांत ‘जेलर 2’ में नजर आएंगे, जिसे नेल्सन दिलीप कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. खबर है कि ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी. 74 साल की उम्र में भी रजनीकांत की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वो आज भी एक ‘मास हीरो’ माने जाते हैं.

करीब 50 साल से रजनीकांत तमिल सिनेमा के सुपरस्टार हैं. करियर की शुरुआत उन्होंने विलेन के रोल से की थी, लेकिन अपनी मेहनत, स्टाइल और यूनिक अंदाज से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली.

अब बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की, तो रजनीकांत की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. उनकी पत्नी लता, एथिराज कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं और एक इंटरव्यू के सिलसिले में रजनीकांत से मिलने आई थीं. उसी मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ.

रजनीकांत और लता ने 1981 में शादी की थी. उनके दो बेटियाँ हैं – ऐश्वर्या और सौंदर्या. लता ने कुछ फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग भी की है, लेकिन वो प्रोफेशनल एक्ट्रेस नहीं हैं.

हालांकि, उन्होंने एक फिल्म में एक्टिंग जरूर की है. फिल्म का नाम था ‘अग्नि साची’, जिसे के. बालचंदर ने डायरेक्ट किया था और ये 1982 में रिलीज हुई थी.

इसमें शिवकुमार और सरिता लीड रोल में थे, जबकि रजनीकांत और लता ने इसमें गेस्ट अपीयरेंस दिया था, जिसमें उन्होंने अपने असली नामों से ही रोल किया था.

homeentertainment

वो इकलौती फिल्म जिसमें दिखीं रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता

[ad_2]
वो इकलौती फिल्म, जिसमें दिखीं रजनीकांत की रियल लाइफ पत्नी लता, 1982 में स्क्रीन पर मच गया था तहलका!

Free Fire Max Redeem Codes Today: 100% वर्किंग कोड्स हुए लॉन्च, फ्री मिलेंगे डायमंड्स Today Tech News

Free Fire Max Redeem Codes Today: 100% वर्किंग कोड्स हुए लॉन्च, फ्री मिलेंगे डायमंड्स Today Tech News

RCB के सच्चे वफादार निकले ये विदेशी प्लेयर, जोश हेजलवुड भी आया अपडेट Today Sports News

RCB के सच्चे वफादार निकले ये विदेशी प्लेयर, जोश हेजलवुड भी आया अपडेट Today Sports News