[ad_1]
Last Updated:
Ravi Dubey Birthday: रवि दुबे ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया. देखते ही देखते उन्हें बड़े ऑफर आने लगे और फिर सास बिना ससुराल और जमाई राजा से फेमस रवि दुबे ने तगड़ा फेम हासिल किया. अब रामायण में लक्ष्मण बनेंगे और खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चला रहे हैं.
इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में चार्म, टैलेंट और अपने दमदार काम के लिए मशहूर रवि दुबे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. रवि ने कभी नहीं सोचा था कि वह टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को अपना फुलटाइम पेशा बना पाएंगे, क्योंकि उनके पिता का मानना था कि पढ़ाई एक्टिंग से ज्यादा जरूरी है. रवि दुबे का 23 दिसंबर को अपना 42वां जन्मदिन होगा.
टीवी शो सास बिना ससुराल और जमाई राजा में दामाद के किरदार ने रवि दुबे को दर्शकों का चहेता बना दिया. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जन्मे रवि एक साधारण परिवार से आते हैं. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. उनके पिता सिविल इंजीनियर हैं और मां हाउसवाइफ हैं.
पिता की तरह इंजीनियर बने
रवि की एक्टिंग में रुचि देखकर उनके पिता चाहते थे कि वह एक बैकअप जरूर रखें. उनका मानना था कि अगर एक्टिंग में करियर न बना, तो जीवन जीने के लिए कोई दूसरा रास्ता होना चाहिए. इसी सोच के चलते रवि ने मुंबई के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशंस इंजीनियरिंग में डिग्री ली. हालांकि किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था.
View this post on Instagram
[ad_2]
वो ‘आदर्श दामाद’, जिसे टीवी पर देख हर मां चाहती थी बेटी के लिए ऐसा वर, अब 4000 करोड़ की फिल्म में मचाएगा भौकाल


