[ad_1]
सिस्टम नींद से जागा नहीं… नेशनल खिलाड़ी हमेशा के लिए सो गया
रोहतक के लाखनमाजरा के बास्केटबॉल स्टेडियम में समय रहते सांसद कोटे से मंजूर 20 लाख की ग्रांट सुधार पर लगा दी जाती तो राष्ट्रीय स्तर के एक होनहार खिलाड़ी हार्दिक राठी की जान बच जाती, क्योंकि 18 साल पहले लगाया गया बास्केटबॉल का पोल जर्जर हो चुका था। अचानक यूं हुए हादसे पर ग्रामीण यकीन नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लाखनमाजरा में लंबे समय से बास्केटबॉल का क्रेज रहा है।
गांव में 16 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। इसमें सुनील राठी, नरेंद्र राठी, विनय कौशिक, सोमबीर राठी भी शामिल हैं। इसके अलावा, 50 से ज्यादा गांव के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। 20 साल पहले गांव में युवा स्पोर्ट्स क्लब बना था।
क्लब की मांग पर उस समय भी सांसद रहे दीपेंद्र हुड्डा ने कोटे से ग्रांट देकर दो स्टेडियम बनवाए थे। एक स्टेडियम खरैंटी रोड पर है जबकि दूसरा व छोटा स्टेडियम ब्लॉक कार्यालय के पास है।
जिले भर के स्टेडियमों की मांगी रिपोर्ट
बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ हरियाणा के अध्यक्ष अजय श्योराण ने बताया कि हार्दिक राठी हरियाणा की अंडर-17 टीम का खिलाड़ी था। टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल किया था। प्रदेश ने हादसे में एक उभरता हुआ खिलाड़ी खो दिया। दुख की घड़ी में फेडरेशन परिवार के साथ है। हादसे के बाद जिलास्तर पर सभी अधिकारियों से चास्केटबॉल के मैदानों की रिपोर्ट मांगी गई है।
[ad_2]
वो आखिरी चीख..: अभ्यास के दौरान खिलाड़ी के सीने पर गिरा पोल, तड़पकर तोड़ा दम; सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो





