{“_id”:”690cc9f8e92387c36305b417″,”slug”:”video-congress-burnt-effigies-of-election-commission-and-bjp-over-alleged-vote-theft-2025-11-06″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने भिवानी में जलाया चुनाव आयोग और भाजपा का पुतला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में भाजपा पार्टी के वोटों की चोरी की पोल खोलने पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए चुनाव आयोग व भाजपा का पुतला जलाया। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी की तरफ से अशोक ढोला ने संयुक्त रूप से कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा ने चुनाव से पहले जनता के साथ जो वायदे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाई लेकिन चुनाव तंत्र के साथ मिलकर हेराफेरी से सत्ता बचाने की राजनीति कर रही है। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिली भगत कर 90 विधानसभा क्षेत्रों में 13 लाख 65 हजार 777 फर्जी वोट बढ़ाए गए उन्होंने कहा कि प्रति विधानसभा में 15175 वोट फर्जीवाड़ा के माध्यम से वोट चोरी किए गए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा व चुनाव आयोग के गठजोड़ को उजागर कर वोट चोरी के मामले को बेनकाब किया है।
[ad_2]
वोट चोरी को लेकर कांग्रेस ने भिवानी में जलाया चुनाव आयोग और भाजपा का पुतला