in

वोक्स ने पंत से बातचीत का खुलासा किया: कहा- मैंने पैर में फ्रैक्चर के लिए माफी मांगी; जवाब मिला- ‘फिर से मैदान पर मिलेंगे’ Today Sports News

वोक्स ने पंत से बातचीत का खुलासा किया:  कहा- मैंने पैर में फ्रैक्चर के लिए माफी मांगी; जवाब मिला- ‘फिर से मैदान पर मिलेंगे’ Today Sports News

[ad_1]

लंदन17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने ऋषभ पंत से अपनी बातचीत का खुलासा किया है। वोक्स ने द गार्जियन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी गेंद पर पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के लिए ऋषभ पंत से माफी मांगी थी, जिसके बाद वे अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी की उदारता से काफी प्रभावित हुए।

वोक्स और पंत दोनों ही सीरीज के दौरान गंभीर चोटों के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरकर अपनी-अपनी टीमों के लिए साहस के प्रतीक बन गए। जहां पंत ने मैनचेस्टर में अपने पैर के टूटे अंगूठे के बावजूद बल्लेबाजी की तो वहीं वोक्स पांचवें टेस्ट के दौरान कंधे की हड्डी खिसकने के बावजूद क्रीज पर उतरे थे।

23 जुलाई को मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में पंत चोटिल हो गए। क्रिस वोक्स की यॉर्कर पर पंत ने रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते पर जा लग गई। इसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। हालांकि, जरूरत पड़ने पर पंत ने लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी की और 54 रन की पारी खेली। यह मैच बराबरी पर छूटा था।

वोक्स ने कहा-

QuoteImage

मैंने देखा कि ऋषभ (पंत) ने इंस्टाग्राम पर सैल्यूट इमोजी के साथ मेरी एक तस्वीर डाली थी, तो मैंने उन्हें धन्यवाद देते हुए जवाब दिया कि प्यार के लिए शुक्रिया और उम्मीद है कि पैर ठीक होगा।

QuoteImage

वोक्स ने कहा-

QuoteImage

फिर पंत ने मुझे एक वॉइस नोट भेजा, जिसमें कहा- उम्मीद है सब ठीक होगा, उबरने के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है कि हम किसी दिन फिर से मैदान पर मिलेंगे।, इसके बाद मैंने मैंने टूटे हुए पैर के लिए उनसे माफी मांगी।

QuoteImage

गिल ने मुझसे कहा- आपने अविश्वसनीय बहादुरी दिखाई वोक्स ने यह भी कहा कि पांचवें टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए आने पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उनकी सराहना की थी। वोक्स को एक भी गेंद का सामना करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने कहा कि विकेटों के बीच दौड़ना मुश्किल था। वोक्स ने बताया, ‘शुभमन ने कहा कि यह अविश्वसनीय बहादुरी थी।’

मैच जीतने के बाद वोक्स से बात करते भारतीय कप्तान शुभमन गिल।

मैच जीतने के बाद वोक्स से बात करते भारतीय कप्तान शुभमन गिल।

वोक्स ने बताया- ‘मैंने गिल से कहा कि आपने एक अविश्वसनीय सीरीज खेली, शानदार खेल दिखाया और आपकी टीम को इसका श्रेय जाता है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऐसे प्रदर्शन के लिए वे बधाई के पात्र हैं। बेशक, दोनों टीम जीतना चाहती थीं, लेकिन यह उचित ही लगता है कि सीरीज ड्रॉ रही।’

चोट के कारण 5वें टेस्ट से बाहर रहे पंत, वोक्स चोटिल हुए पैर के पंजे में फ्रैक्चर होने के कारण ऋषभ पंत सीरीज के निर्णायक 5वें टेस्ट से बाहर हो गए थे। हालांकि, भारतीय टीम ने मोहम्मद सिराज (9 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (8 विकेट) की सटीक गेंदबाजी के दम पर ओवल में हुए अंतिम मैच को 6 रन से जीतकर श्रृंखला 2-2 से बराबर कर दी। इस मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स भी चोटिल हो गए। बाउंड्री पर एक गेंद रोकने के प्रयास में उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया।

कंधे में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाते क्रिस वोक्स।

कंधे में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर जाते क्रिस वोक्स।

एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे थे ओवल टेस्ट के आखिरी दिन टीम को जरूरत पड़ने पर क्रिस वोक्स चोटिल होने के बावजूद एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे थे, हालांकि उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली थी। इस पर वोक्स ने कहा- ‘विकेटों के बीच दौड़ना मुश्किल था।’

एक हाथ से बल्लेबाजी करते उतरते क्रिस वोक्स।

एक हाथ से बल्लेबाजी करते उतरते क्रिस वोक्स।

————————————————-

टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

21वीं सदी में भारत की टॉप-5 विदेशी टेस्ट सीरीज

इंग्लैंड में टीम इंडिया ने 1-3 की हार को 2-2 के ड्रॉ में बदल दिया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के सभी 5 मैच आखिरी दिन तक चले और इसमें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। लॉर्ड्स टेस्ट में अपना विकेट नहीं बचा सके मोहम्मद सिराज ने ओवल टेस्ट में बॉलिंग से विकेट लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई। वहीं मैनचेस्टर में टीम ने हार की स्थिति को ड्रॉ में बदल दिया। पढ़ें पूरी खबर

[ad_2]
वोक्स ने पंत से बातचीत का खुलासा किया: कहा- मैंने पैर में फ्रैक्चर के लिए माफी मांगी; जवाब मिला- ‘फिर से मैदान पर मिलेंगे’

Stock markets weather Trump tariff storm; Sensex, Nifty close higher Business News & Hub

Stock markets weather Trump tariff storm; Sensex, Nifty close higher Business News & Hub

थ्रेडिंग कराने से पहले पढ़िए ये खबर, कहीं आपकी लापरवाही न बन जाए गंभीर बीमारी की वजह Health Updates

थ्रेडिंग कराने से पहले पढ़िए ये खबर, कहीं आपकी लापरवाही न बन जाए गंभीर बीमारी की वजह Health Updates