in

वॉर-2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक घायल: पैर में चोट लगी, डॉक्टर ने 4 हफ्ते का आराम बताया; घटना को लेकर अलग-अलग दावे Latest Entertainment News

वॉर-2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक घायल:  पैर में चोट लगी, डॉक्टर ने 4 हफ्ते का आराम बताया; घटना को लेकर अलग-अलग दावे Latest Entertainment News

[ad_1]

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऋतिक रोशन वॉर- 2 की शूटिंग के दौरान सोमवार को घायल हो गए हैं। गाने की शूटिंग के वक्त एक्टर के पैर में चोट लगी है। जिसके कारण शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया है।

वॉर- 2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक को लगी चोट

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर को पैर में गहरी चोट लगी है। फिलहाल डॉक्टर्स ने ऋतिक को चार हफ्ते तक आराम करने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि यह हाई एनर्जी गाना है। इस गाने की शूटिंग ऋतिक, साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर के साथ कर रहे थे। वहीं, इस गाने को अब मई में शूट किया जाएगा।

वॉर- 2 में जूनियर एन टी आर और ऋतिक रोशन नजर आएंगे।

वॉर- 2 में जूनियर एन टी आर और ऋतिक रोशन नजर आएंगे।

‘एक्टर को घर पर ही लगी है चोट’

#

दैनिक भास्कर को ऐसी जानकारी मिली है कि एक्टर अपने घर पर ही डांस का रिहर्सल कर रहे थे। तभी उनके घुटनों में चोट लगी है। ऋतिक के करीबी का कहना है कि उनको घर पर ही डॉक्टर ने चेक किया है और पंद्रह दिन तक आराम करने के लिए कहा है।

14 अगस्त के मौके पर रिलीज हो सकती है फिल्म

रिपोर्ट्स की मानें तो बाकी कलाकारों ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन के लिए रेडी है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म वर्ल्डवाइड 14 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।

वॉर- 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं

फिल्म वॉर- 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। यह आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का अगला सीक्वेंस है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इस फिल्म में ऋतिक रोशन फिल्म वॉर के अपने किरदार मेजर कबीर धालीवाल का रोल प्ले करेंगे। ये फिल्म साल 2019 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ का सीक्वेल है। बता दें, पहले पार्ट को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वॉर-2 की शूटिंग के दौरान ऋतिक घायल: पैर में चोट लगी, डॉक्टर ने 4 हफ्ते का आराम बताया; घटना को लेकर अलग-अलग दावे

Rupee weakens due to risk-averse sentiment, capital outflows Business News & Hub

Rupee weakens due to risk-averse sentiment, capital outflows Business News & Hub

पंजाब विजिलेंस ने 8 अधिकारियों को SSP बनाया:  10 अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी, डायरेक्टर ने लिया फैसला – Punjab News Chandigarh News Updates

पंजाब विजिलेंस ने 8 अधिकारियों को SSP बनाया: 10 अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी, डायरेक्टर ने लिया फैसला – Punjab News Chandigarh News Updates