in

वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों डरे शोएब अख्तर? जरूर पढ़ना चाहिए उनका ये बयान Today Sports News

वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों डरे शोएब अख्तर? जरूर पढ़ना चाहिए उनका ये बयान Today Sports News

[ad_1]

शोएब अख्तर ने माना है कि भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान को आसानी से हरा सकती है. भारत बनाम पाकिस्तान मैच (India vs Pakistan Asia Cup) को खेल जगत के सबसे बड़े मुकाबलों में जगह दी जाती है, लेकिन उनकी पिछली कुछ भिड़ंत एकतरफा रही हैं. अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर चर्चा करते हुए कहा कि युद्ध के बाद पहली बार भारत-पाक मैच होगा, इसलिए भावनाएं चरम पर हैं. अख्तर (Shoaib Akhtar on IND vs PAK Match) को जब किसी ने बताया कि मैच के सारे टिकट बिके नहीं हैं, इस खबर ने पाकिस्तानी दिग्गज को चौंका दिया था.

पाकिस्तानी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने बताया, “भावनाएं बहुत तीव्र हैं. युद्ध (ऑपरेशन सिंदूर) के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है. सोचिए, ये मैच हाउसफुल हो ही नहीं सकता. किसी ने मुझसे कहा कि सारे टिकट नहीं बिके हैं, मैंने पूछा, ‘तुम क्या कह रहे हो?’ सबकुछ बिक चुका है, ये सिर्फ बाहरी अफवाहें हैं.”

रावलपिंडी एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने यह भी माना कि टीम इंडिया को मात देना बहुत मुश्किल होगा. इसमें कोई शक की बात नहीं कि भारतीय टीम एक-एक क्षण में पाकिस्तान को नीचे गिराने की कोशिश करेगी. अख्तर ने माना कि भारत के खिलाफ एशिया कप मैच जीतना पाक टीम के लिए बहुत मुश्किल काम होगा.

क्या रणनीति अपनाते शोएब अख्तर?

शोएब अख्तर ने कहा कि वो नई गेंद हसन अली के हाथ में थमाते. वो हसन अली, जिन्हें ओमान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह तक नहीं मिली थी. फिर भी अख्तर ने कहा, “मैं होता तो हसन अली को नई गेंद थमाता, क्योंकि उन्होंने ऐसी परिस्थिति में गेंदबाजी की हुई है. पाक टीम को पहले 4 ओवरों में टीम इंडिया को दबाव में लाने का प्रयास करना होगा.”

उन्होंने यह भी बताया कि वो हसन अली और शाहीन अफरीदी को शुरुआत में अटैक करते देखना चाहते हैं. वहीं उनके अनुसार हारिस रऊफ को मिडिल ओवरों का जिम्मा सौंपना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख

[ad_2]
वॉर के बाद…, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्यों डरे शोएब अख्तर? जरूर पढ़ना चाहिए उनका ये बयान

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब Business News & Hub

क्या ITR फाइल करने की फिर से बढ़ेगी डेडलाइन? आयकर विभाग ने दे दिया अपना जवाब Business News & Hub

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए सुपर हीरो बने टाइगर श्रॉफ:  फ्लाइंग जट्ट बनकर बांटी खुशियां और बेहतर सेहत के लिए भगवान से प्रार्थना की Latest Entertainment News

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए सुपर हीरो बने टाइगर श्रॉफ: फ्लाइंग जट्ट बनकर बांटी खुशियां और बेहतर सेहत के लिए भगवान से प्रार्थना की Latest Entertainment News