in

वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे: एक्स्ट्रा चार्ज के बिना इंटरनेशनल कॉलिंग, एप के बीटा वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल Today Tech News

वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे:  एक्स्ट्रा चार्ज के बिना इंटरनेशनल कॉलिंग, एप के बीटा वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एपल के आईफोन इस्तेमाल करने वाले वॉट्सएप यूजर्स अब एप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे। इससे यूजर्स को कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए एपल के फोन या आईमैसेज एप पर स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को सिर्फ iOS के वॉट्सएप बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। यह फीचर एप के 25.8.10.74 वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह फीचर कब आएगा, इसकी फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।

बिना एक्स्ट्रा चार्ज के इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे यूजर्स यह फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो ज्यादातर वॉट्सएप पर बातचीत करते हैं। वॉट्सएप को डिफॉल्ट एप बनाने से समय की बचत होगी, चैट ज्यादा सुरक्षित रहेंगी और यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज दिए इंटरनेशनल कॉल कर सकेंगे।

#

इसके अलावा, वॉट्सएप से सीधे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भी भेजे जा सकेंगे। इन फीचर्स को भी फिलहाल सिर्फ आईफोन यूजर्स एप के बीटा वर्जन में इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

आईफोन यूजर्स वॉट्सएप को डिफॉल्ट एप कैसे बनाएं? अगर आपके पास एपल का आईफोन है तो वॉट्सएप को कॉल और मैसेज के लिए डिफॉल्ट एप बनाने लिए सेटिंग्स में जाएं। यहां से एप्स के ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां आपको डिफॉल्ट एप्स के लिए कॉल और मैसेज के लिए अलग-अलग ऑप्शन दिखेंगे।

कॉलिंग एप के लिए वॉट्सएप चुनें और मैसेजिंग एप के लिए भी वॉट्सएप सेट करें। इसके बाद, जब भी आप किसी नंबर पर टैप करेंगे या मैसेज भेजेंगे, तो एपल के फोन या मैसेज एप की बजाय वॉट्सएप खुलेगा और इससे बार-बार एप स्विच करने की जरूरत नहीं होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वॉट्सएप को डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग एप बना सकेंगे: एक्स्ट्रा चार्ज के बिना इंटरनेशनल कॉलिंग, एप के बीटा वर्जन में आईफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल

#
IPL 2025 | CSK should rethink its batting approach  Today Sports News

IPL 2025 | CSK should rethink its batting approach Today Sports News

दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश,  जानिए किस नंबर पर है भारत ? – India TV Hindi Today World News

दक्षिण अफ्रीका ड्राइविंग के लिए सबसे खतरनाक देश, जानिए किस नंबर पर है भारत ? – India TV Hindi Today World News