in

वैभव सूर्यवंशी से मिले PM मोदी: जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात, काफी देर तक बातचीक की Today Sports News

वैभव सूर्यवंशी से मिले PM मोदी:  जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात, काफी देर तक बातचीक की Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई। वैभव के साथ के माता-पिता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने खुद वैभव और उनके परिवार के साथ मुलाकात की फोटोज ट्विट की हैं।

वैभव ने एक शतक लगाया वैभव दोनों का ही यह पहला IPL सीजन था। वैभव सूर्यवंशी ने 7 मुकाबलों में 252 रन बनाए और उनका एवरेज 36 तो स्ट्राइक रेट 206.55 दर्ज किया गया। वैभव ने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया।

वैभव ने 5 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए अबतक 5 फर्स्ट क्लास और 6 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं। वैभव ने फर्स्ट क्लास मैचों में जहां 100 रन बनाएं हैं, तो वहीं लिस्ट में उनके नाम 132 रन दर्ज हैं।

राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा था वैभव की उम्र महज 14 साल 23 दिन है। नवंबर 2024 में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा। वो फ्री-स्कोरिंग बल्लेबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

उन्होंने 58 गेंदों में शतक लगाया, जो 2005 में इंग्लैंड के मोईन अली के बाद उस फॉर्मेट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। चेन्नई में अंडर 19 टेस्ट क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 गेंदों में 104 रन बनाए थे।

पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट एकेडमी जॉइन कराई वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 9 साल की उम्र में अपने पिता संजीव के गाइडेंस में क्रिकेट खेलना शुरू किया। अपने बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग के लिए जमीन बेच दी। उन्होंने जेनिथ क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर से ट्रेनिंग शुरू की।

वैभव के कोच के मुताबिक, उनके पिता संजीव उन्हें मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किमी दूर ले जाते थे। वैभव जब भी एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करते थे उनके पिता संजीव उनके अलावा सभी 10 साथी खिलाड़ियों के लिए भी टिफिन पैक करके लाते थे, क्योंकि उसके साथी गेंदबाज उसे बॉलिंग करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वैभव सूर्यवंशी से मिले PM मोदी: जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात, काफी देर तक बातचीक की

सोना ₹170 सस्ता होकर ₹95,355 पर आया:  चांदी का भाव ₹642 कम हुआ, ₹97,458 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

सोना ₹170 सस्ता होकर ₹95,355 पर आया: चांदी का भाव ₹642 कम हुआ, ₹97,458 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

गिरते बाजार में उछल गए इन कंपनियों के स्टॉक्स, इतनी बढ़ गई शेयरों की कीमत Business News & Hub

गिरते बाजार में उछल गए इन कंपनियों के स्टॉक्स, इतनी बढ़ गई शेयरों की कीमत Business News & Hub