in

वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा सबसे तेज शतक! 13 चौके और 10 छक्के के साथ तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड Today Sports News

वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा सबसे तेज शतक! 13 चौके और 10 छक्के के साथ तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड Today Sports News

[ad_1]

Vaibhav Suryavanshi Break Pakistan Record: वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से धमाल मचाया है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में वैभव से बल्ले से शतकीय पारी आई है. भारत और इंग्लैंड के अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज चल रही है. इस सीरीज के चौथे मैच में वैभव ने शतक ठोका है. भारत के इस युवा खिलाड़ी ने केवल 52 गेंदों में सेंचुरी लगा दी, जो कि युवा वर्ग के खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक है.

वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा महा रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने ये शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. वैभव ने पाकिस्तानी खिलाड़ी कामरान गुलाम का 53 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा. वैभव ने केवल 52 गेंदों में सेंचुरी बना दी. वैभव ने 78 गेंदों में 143 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें इस युवा खिलाड़ी ने 13 चौके और 10 छक्के लगाए. इसके साथ ही वैभव सबसे शतक लगाने वाले अंडर-19 प्लेयर बन गए हैं.

विहान मल्होत्रा की आतिशी पारी

वैभव सूर्यवंशी के अलावा विहान मल्होत्रा ने भी शतक लगा दिया है. विहान ने 121 गेंदों में 129 रन बनाए. इस पारी में विहान ने 15 चौके और 3 छक्के लगाए. वैभव और विहान की पारी की बदौलत भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में है. भारत ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 329 रन बना लिए हैं. भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे इस मैच में 14 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं राहुल कुमार और हरवंश बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अभिज्ञान कुंदु ने 33 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली. लेकिन विहान और वैभव की पारी ने भारत ने 300 से ज्यादा का स्कोर बना दिया है.

यह भी पढ़ें

भारत के सबसे कम उम्र के 5 क्रिकेटर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, एक ने तो 16 की उम्र में कर दिया था कमाल



[ad_2]
वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा सबसे तेज शतक! 13 चौके और 10 छक्के के साथ तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

हरियाणा के मंत्री की चंडीगढ़ कोठी में हंगामा:  महिला कर्मचारी बोली- खुद को PA बताने वाले ने छेड़छाड़ की; मंत्री ने माफी मंगवा समझौता कराया – Haryana News Chandigarh News Updates

हरियाणा के मंत्री की चंडीगढ़ कोठी में हंगामा: महिला कर्मचारी बोली- खुद को PA बताने वाले ने छेड़छाड़ की; मंत्री ने माफी मंगवा समझौता कराया – Haryana News Chandigarh News Updates

All the international talent working on Ranbir Kapoor-Yash starrer  ‘Ramayana’ Latest Entertainment News

All the international talent working on Ranbir Kapoor-Yash starrer ‘Ramayana’ Latest Entertainment News