in

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, जायसवाल का अर्धशतक, राजस्थान के सामने 8 विकेट से हारी गुजरात Today Sports News

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, जायसवाल का अर्धशतक, राजस्थान के सामने 8 विकेट से हारी गुजरात Today Sports News

[ad_1]

RR vs GT Match Result: राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक तरफा मुकाबला जीत लिया है. वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल की पारी ने इस मैच को पूरी तरह राजस्थान के पाले में फेंक दिया. गुजरात किसी भी मोमेंट पर मैच में वापसी नहीं कर पाई. इस मैच में कई सालों पुराने रिकॉर्ड टूटे. वहीं वैभव सूर्यवंशी ने शतक ने सभी का दिल जीत लिया.

गुजरात ने राजस्थान को दिया विशाल लक्ष्य

मैच की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया.  GT ने भी पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 210 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन की परफॉर्मेंस को देखते हुए ये एक बड़ा स्कोर नजर आ रहा है. लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों ने इसे 16 ओवर सामप्त होने से पहले ही हासिल कर लिया.

राजस्थान ने 8 विकेट से जीता मैच

राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी पहले बल्लेबाजी करने आए. इन दोनों खिलाड़ियों की तूफानी पारी ने राजस्थान के लिए इस 200 पार के लक्ष्य को आसान बना दिया. वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के इस टोटल को 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. वैभव ने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. वहीं जायसवाल ने नाबाद 40 गेंदों में 70 रन बनाए. टीम के कप्तान रियान पराग भी 15 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेलकर गए. राजस्थान ने ये मुकाबला 25 गेंद रहते हुए 8 विकेट से जीत लिया.

RR vs GT के मैच में बने कई रिकॉर्ड

  • राजस्थान और गुजरात के बीच हुए मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड बने और पुराने टूटे. वैभव सूर्यवंशी ने आज के मैच में इस आईपीएल सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी बनाई. वैभव ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया.
  • वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के इतिहास के सबसे उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने.
  • वैभव का ये शतक आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक बना. इनसे आगे केवल क्रिस गेल हैं. गेल 30 गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
  • आईपीएल का ये सबसे तेज सफल रन चेज भी बना. 200 से ऊपर का स्कोर किसी भी टीम ने आज तक इतनी तेज हासिल नहीं किया है. 210 के स्कोर को हासिल करने में राजस्थान के बल्लेबाजों ने 15.5 ओवर का समय लिया.

यह भी पढ़ें

साई सुदर्शन ने 24 घंटे में छीन ली विराट कोहली से ऑरेंज कैप, राजस्थान के खिलाफ बना लिए इतने रन

[ad_2]
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, जायसवाल का अर्धशतक, राजस्थान के सामने 8 विकेट से हारी गुजरात

‘मैं मरना चाहता हूं मेरे दोस्तों, मुझे आराम की जरूरत’, SC के पूर्व जज ने कहा – India TV Hindi Politics & News

‘मैं मरना चाहता हूं मेरे दोस्तों, मुझे आराम की जरूरत’, SC के पूर्व जज ने कहा – India TV Hindi Politics & News

बजाज चेतक का सस्ता वैरिएंट 3503 लॉन्च, 35 लीटर स्टोरेज:  अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख Today Tech News

बजाज चेतक का सस्ता वैरिएंट 3503 लॉन्च, 35 लीटर स्टोरेज: अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 153km चलेगा, कीमत 1.10 लाख Today Tech News