[ad_1]
हैली मैथ्यूज ने अपनी पारी में 17 चौके लगाए।
वेस्टइंडीज विमेंस टीम ने इंडिया विमेंस को दूसरे टी-20 में 9 विकेट से हरा दिया। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। भारत ने 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने 1 ही विकेट के नुकसान पर 15.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज से कप्तान हैली मैथ्यूज ने 47 बॉल पर 85 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। भारत से स्मृति मंधाना ने 62 रन की पारी खेली। दूसरे टी-20 के नतीजे के बाद 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। भारत ने पहला मैच 49 रन से जीता था। तीसरा मैच 19 दिसंबर को नवी मुंबई में ही होगा।
भारत की शुरुआत खराब मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया विमेंस की शुरुआत खराब रही। उमा छेत्री 4, जेमिमा रोड्रिग्ज 13 और राघवी बिष्ट 5 ही रन बनाकर आउट हो गईं। मंधाना एक एंड पर टिक गईं, उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ 56 रन की पार्टनरशिप की।
स्मृति मंधाना ने लगातार दूसरे टी-20 में फिफ्टी लगाई।
4 बॉलर्स को 2-2 विकेट मिले मंधाना 62 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद दीप्ति भी 17 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। ऋचा घोष ने 32 रन बनाकर स्कोर 159 तक पहुंचा दिया। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सकीं। वेस्टइंडीज से शिनेले हेनरी, डिएंड्रा डॉटिन, हैली मैथ्यूज और एफी फ्लेचर ने 2-2 विकेट लिए। करिश्मा रामहरक और अश्मिनी मुनिसार कोई विकेट नहीं ले सकीं।
वेस्टइंडीज की विस्फोटक शुरुआत 160 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को दोनों ओपनर्स ने विस्फोटक शुरुआत दिलाई। किआना जोसेफ ने महज 22 गेंद पर 38 रन बना दिए। उनकी पारी में 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वह 7वें ओवर में आउट हुईं।
68 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद शेमाइन कैम्पबेल ने संभलकर पारी आगे बढ़ाई। दूसरे एंड पर मैथ्यूज ने बाउंड्री लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने 17 चौके लगाकर 85 रन बनाए और टीम को 16वें ओवर में ही जीत दिला दी। कैम्पबेल 29 रन बनाकर नॉटआउट रहीं।
हैली मैथ्यूज ने 47 बॉल पर 85 रन बनाए।
भारत ने 49 रन से जीता था पहला टी-20 नवी मुंबई में रविवार को दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 खेला गया था। भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज विमेंस टीम 7 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। तीसरा टी-20 मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। फिर 22 दिसंबर से दोनों टीमें 3 वनडे की सीरीज वडोदरा में खेलेंगी।
[ad_2]
वेस्टइंडीज विमेंस ने भारत को 9 विकेट से हराया: दूसरे टी-20 में हैली मैथ्यूज ने 85 रन बनाए, मंधाना की फिफ्टी; सीरीज 1-1 से बराबर