in

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में दूसरा वनडे टाई: सुपर ओवर में 11 रन बचाकर जीती विंडीज; कप्तान शाई होप ने फिफ्टी लगाई Today Sports News

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में दूसरा वनडे टाई:  सुपर ओवर में 11 रन बचाकर जीती विंडीज; कप्तान शाई होप ने फिफ्टी लगाई Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सौम्य सरकार सुपर ओवर में बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सके।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला टाई हो गया। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में दोनों टीमों ने 50 ओवर के बाद एक बराबर 213 रन ही बनाए। सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने 10 रन बनाए। बांग्लादेश 9 रन ही बना सका।

वेस्टइंडीज ने 5 स्पिनर्स से 50 ओवर फिंकवाए मंगलवार को ढाका में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए। सौम्य सरकार ने 45, कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 32, विकेटकीपर नुरुल हसन ने 23 और रिशाद हुसैन ने 14 गेंद पर 39 रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

नसुम अहमद 14, मेहिदुल इस्लाम 17, नजमुल हुसैन शांतो 15, तौहिद हृदॉय 12 और सैफ हसन 6 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज से गुडाकेश मोती ने 3 विकेट लिए। एलिक एथनाज और अकील हुसैन को 2-2 विकेट मिले। टीम ने पूरे 50 ओवर की गेंदबाजी 5 स्पिनर्स से ही करवाई।

रिशाद हुसैन ने 14 गेंद पर 39 रन बनाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

रिशाद हुसैन ने 14 गेंद पर 39 रन बनाकर स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा वेस्टइंडीज 214 रन के टारगेट के सामने वेस्टइंडीज से ब्रैंडन किंग खाता खोले बगैर आउट हो गए। उनके बाद एलिक एथनाज ने 28 और कीसी कार्टी ने 35 रन बनाकर टीम को 80 रन तक पहुंचा दिया। यहां से टीम ने लगातार विकेट गंवाने शुरू कर दिए। अकीम ऑगस्टे 17, शेरफन रदरफोर्ड 7, गुडाकेश मोती 15 और रोस्टन चेज 5 रन बनाकर आउट हुए।

वेस्टइंडीज ने 133 रन के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान शाई होप आखिर तक टिके रहे, उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स के साथ टीम को 177 तक पहुंचाया। ग्रीव्स 26 रन बनाकर आउट हुए। फिर अकील हुसैन के साथ मिलकर स्कोर 211 रन तक पहुंचा दिया। आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, विंडीज टीम 2 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया।

बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। तनवीर इस्लाम और नसुम अहमद को 2-2 विकेट मिले। सैफ हसन ने 1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

शाई होप ने 53 रन की पारी खेली।

शाई होप ने 53 रन की पारी खेली।

सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने 10 रन बनाए सुपर ओवर में वेस्टइंडीज से शाई होप और शेरफन रदरफोर्ड बैटिंग करने आए। बांग्लादेश से मुस्तफिजुर रहमान ने ओवर फेंका। उन्होंने रदरफोर्ड का विकेट तो ले लिया, लेकिन ओवर में 10 रन खर्च कर दिए।

बांग्लादेश से सौम्य सरकार और सैफ हसन बैटिंग करने आए। वेस्टइंडीज से अकील हुसैन ने ओवर फेंका। उन्होंने पहली ही गेंद पर 5 रन दे दिए। इनमें एक नो-बॉल और एक वाइड बॉल शामिल रही। चौथी गेंद पर हुसैन ने सरकार को कैच करा दिया। आखिरी 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे, अगली गेंद पर 1 रन बना और फिर गेंदबाज ने वाइड फेंक दी। आखिरी गेंद पर 3 रन चाहिए थे, हुसैन ने 1 ही रन दिया और वेस्टइंडीज को जीत दिला दी।

अकील हुसैन ने सुपर ओवर में 10 रन डिफेंड किए।

अकील हुसैन ने सुपर ओवर में 10 रन डिफेंड किए।

सीरीज 1-1 से बराबर दूसरा वनडे सुपर ओवर में जीतकर वेस्टइंडीज ने 3 वनडे की सीरीज 1-1 से बराबर करा दी। बांग्लादेश ने पहला वनडे 74 रन से जीता था। तीसरा वनडे मीरपुर में ही 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। 27 अक्टूबर से चट्टोग्राम में टी-20 सीरीज शुरू होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वेस्टइंडीज और बांग्लादेश में दूसरा वनडे टाई: सुपर ओवर में 11 रन बचाकर जीती विंडीज; कप्तान शाई होप ने फिफ्टी लगाई

India upgrades Technical Mission in Kabul to embassy with ‘immediate effect’ Today World News

India upgrades Technical Mission in Kabul to embassy with ‘immediate effect’ Today World News

OMG! 100 ओवर के बाद बराबर रहीं वेस्टइंडीज और बांग्लादेश, सुपर ओवर में एक रन से आई रोमांचक जीत Today Sports News

OMG! 100 ओवर के बाद बराबर रहीं वेस्टइंडीज और बांग्लादेश, सुपर ओवर में एक रन से आई रोमांचक जीत Today Sports News