in

वेरका और मदर डेरी दूध 2 रुपए महंगा: फुल क्रीम ₹69 और टोन्ड दूध ₹56 प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें कल से लागू Business News & Hub

वेरका और मदर डेरी दूध 2 रुपए महंगा:  फुल क्रीम ₹69 और टोन्ड दूध ₹56 प्रति लीटर मिलेगा, नई कीमतें कल से लागू Business News & Hub

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मदर डेयरी ने देशभर में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं, पंजाब में सबसे ज्यादा बिकने वाला दूध ब्रांड वेरका ने भी दूध के 1 लीटर पैकेट पर 2 रुपए बढ़ दिए हैं। दोनों ब्रांड की नई कीमतें बुधवार, 30 अप्रैल से ही लागू होंगी।

इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 69 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोंड दूध की कीमत 54 रुपए से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।

मदर डेयरी अधिकारी ने बताया कि गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नई कीमतें उन सभी क्षेत्रों में लागू होंगी, जहां मदर डेयरी अपने उत्पाद बेचती है। मदर डेयरी अपने स्टोर, अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स मंचों के जरिये दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है।

मूल्य वृद्धि के बाद कीमतें

  • दिल्ली-NCR में टोन्ड दूध (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
  • वहीं फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपए प्रति लीटर होगी।
  • इसके साथ टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपए, जबकि डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
  • मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी 57 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपए प्रति लीटर कर दी है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/mother-dairy-milk-becomes-costlier-by-rs-2-across-the-country-134933620.html

इस खिलाड़ी को IPL में 1000 रन बनाने में लगे 15 साल, विराट कोहली ने एक सीजन में बना डाले थे 973 Today Sports News

इस खिलाड़ी को IPL में 1000 रन बनाने में लगे 15 साल, विराट कोहली ने एक सीजन में बना डाले थे 973 Today Sports News

UN says over 50 Gaza aid workers faced abuse in Israeli detention Today World News

UN says over 50 Gaza aid workers faced abuse in Israeli detention Today World News