in

वेनेजुएला ने अमेरिकी वॉरशिप के ऊपर उड़ाया F-16 फाइटर जेट: अमेरिका बोला- ताकत दिखाने की कोशिश न करें, अंजाम बुरा होगा Today World News

वेनेजुएला ने अमेरिकी वॉरशिप के ऊपर उड़ाया F-16 फाइटर जेट:  अमेरिका बोला- ताकत दिखाने की कोशिश न करें, अंजाम बुरा होगा Today World News

[ad_1]

कराकस20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। वेनेजुएला के दो F-16 लड़ाकू विमानों ने गुरुवार को कैरेबियन सागर में अमेरिकी वॉरशिप USA जेसन डनहम के ऊपर से उड़ान भरी।

अमेरिका ने इस कदम की आलोचना की और कहा कि वेनेजुएला ताकत दिखाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने देर रात जारी बयान में वेनेजुएला को चेतावनी दी कि वे आगे ऐसी उकसावे वाली हरकत की तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे।

डनहम एक गाइडेड-मिसाइल डेस्ट्रॉयर वॅारशिप है, जिसे अमेरिका ने पिछले सप्ताह वेनेजुएला के पास तैनात किया था। अमेरिका के मुताबिक, यह जहाज ड्रग्स और आपराधिक संगठनों को निशाना बनाने के लिए तैनात किया गया है।

घटना के बाद पेंटागन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए चेतावनी दी कि वेनेजुएला को चलाने वाले कार्टेल अगर अमेरिकी सेना के ड्रग्स और आतंकवाद विरोधी अभियानों में बाधा डालने की कोशिश करेंगे, तो इसके नतीजे गंभीर होंगे।

वेनेजुएला ने अमेरिकी F-16 से अमेरिका को धमकाया

40 साल पहले अमेरिका और वेनेजुएला के बीच संबंध काफी अच्छे थे। साल 1982 में वेनेजुएला और अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के बीच 24 F-16 फाइटर जेट्स को लेकर करार हुआ था। इनकी डिलिवरी 1982 से 1985 के बीच हुई। यह पहली बार था जब किसी लैटिन अमेरिकी देश को F-16 दिए गए।

शुरुआत में इन विमानों का रखरखाव और अपग्रेड भी अमेरिका ही करता था। 2000 के बाद जब ह्यूगो शावेज और फिर निकोलस मादुरो वेनेजुएला की सत्ता में आए, तब अमेरिका से इसके के रिश्ते बिगड़ गए।

अमेरिका ने 2006 में वेनेजुएला पर हथियार प्रतिबंध एम्बार्गो लगा दिया, जिस कारण वेनेजुएला अब अपने F-16 के लिए अमेरिकी स्पेयर पार्ट्स नहीं खरीद सकता था। इसके चलते ज्यादातर F-16 जेट धीरे-धीरे खराब हो रहे हैं और इनका इस्तेमाल सीमित हो गया है।

आधिकारिक तौर पर वेनेजुएला के पास अब 5 से 6 F-16 हैं जो उड़ने के काबिल हैं। बाकी या तो स्टोरेज में हैं या कबाड़ बन चुके हैं। वेनेज़ुएला ने इन्हें अपग्रेड कराने के लिए रूस और ईरान से मदद लेने की कोशिश भी की, लेकिन F-16 अमेरिकी तकनीक है, इसलिए इसे पूरी तरह से अपग्रेड करना मुश्किल हो गया।

ट्रम्प सरकार में अमेरिका-वेनेजुएला के बीच विवाद बढ़ा

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ड्रग कार्टेल पर सख्ती के लिए यह नौसैनिक अभियान शुरू किया था। इसी वजह से दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव बढ़ गया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन ने राष्ट्रपति मादुरो पर आरोप लगाया है कि वह ड्रग कार्टेलों से मिले हुए हैं और उनकी मदद से अमेरिका और उसके इलाको में नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। अमेरिका ने तो मादुरो की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर 5 करोड़ डॉलर तक कर दिया है।

हालांकि, वेनेजुएला सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। पिछले सप्ताह जब अमेरिका ने वेनेजुएला के तटीय इलाके में अपने युद्धपोत भेजे थे, तब मादुरो ने इसे ‘आपराधिक और खूनी खतरा’ करार दिया था।

मादुरो लगातार कह रहे हैं कि कैरिबियन सागर में अमेरिकी नौसेना की मौजूदगी सत्ता में बदलाव की कोशिश है। उन्होंने वादा किया है कि अगर अमेरिका ने हमला किया, तो वे देश को संगठित करेंगे और पलटवार करेंगे।

इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी सेना ने कैरिबियन में एक हवाई हमले में एक स्पीडबोट को नष्ट कर दिया था। ट्रम्प ने कहा कि यह नाव मादुरो से जुड़े एक आपराधिक संगठन की थी और इसमें सवार 11 लोग मारे गए। वेनेजुएला ने इसकी आलोचना की थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

———————————————–

वेनेजुएला से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…

ट्रम्प ने वेनेजुएला के पास 3 वॉरशिप भेजे:ड्रग्स माफिया से निपटना मकसद, वेनेजुएला ने जवाब में 45 लाख लड़ाके तैनात किए, कहा- अमेरिका पागल हुआ

ट्रम्प प्रशासन ने वेनेजुएला के पास तीन वॅारशिप भेजे हैं। रॉयटर्स के मुताबिक ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को कहा था कि ये तैनाती ड्रग कार्टेल्स (ड्रग्स की तस्करी करने वाले ग्रुप्स) और इससे जुड़ी हिंसा को रोकने के लिए किया जा रहा है। ट्रम्प प्रशासन का मानना है कि वेनेजुएला की सरकार ड्रग तस्करी को बढ़ावा दे रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

—————————————–

वेनेजुएलाई राष्ट्रपति की ट्रम्प को चुनौती, गिरफ्तार करके दिखाओ:कहा- मैं इंतजार कर रहा, देर मत करना; अमेरिका ने 50 मिलियन डॉलर का इनाम रखा

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। मादुरो ने सोमवार को एक भाषण में कहा कि वे राष्ट्रपति भवन में इंतजार कर रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
वेनेजुएला ने अमेरिकी वॉरशिप के ऊपर उड़ाया F-16 फाइटर जेट: अमेरिका बोला- ताकत दिखाने की कोशिश न करें, अंजाम बुरा होगा

Trump signs order to bring lower Japanese auto tariffs into effect Today World News

Trump signs order to bring lower Japanese auto tariffs into effect Today World News

अब घर खरीदना होगा सस्ता, जीएसटी 2.0 से रियल एस्टेट में दिखेगा बूम; जानें कैसे मिलेगा फायदा? Business News & Hub

अब घर खरीदना होगा सस्ता, जीएसटी 2.0 से रियल एस्टेट में दिखेगा बूम; जानें कैसे मिलेगा फायदा? Business News & Hub