in

वेटिकन सिटी में छत पर लगाई गई चिमनी, पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें तेज Today World News

वेटिकन सिटी में छत पर लगाई गई चिमनी, पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें तेज Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
वेटिकन सिटी में लगाई गई चिमनी से उठता धुआं।

वेटिकन सिटी: नए पोप के चयन के लिए आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियां शुक्रवार को सिस्टिन चैपल की छत पर चिमनी लगाए जाने के साथ ही तेज हो गईं। अब पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें तेज हो गई हैं, जिनका गत दिनों निधन हो गया था। बता दें कि सिस्टिन चैपल की छत पर लगाई गई इस चिमनी से निकलने वाले धुएं से पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के चुनाव का संकेत दिया जाएगा।

इस चिमनी को शुक्रवार को सिस्टिन चैपल की छत पर लगाया गया। वेटिकन के दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चिमनी लगाते हुए देखे गए। यह क्षण सात मई को आयोजित होने वाले सम्मेलन की तैयारियों के तहत विशेष स्थान रखता है। सिस्टिन चैपल में मतदान के प्रत्येक दो चरण के बाद सभी कार्डिनल के मतपत्रों को एक विशेष भट्टी में जलाया जाता है और इससे निकलने वाला धुआं बाहरी दुनिया को परिणाम का संकेत देता है।

चिमनी से निकलता है मत पत्रों के जलाए जाने का धुआं

वेटिकन सिटी में पोप चुने जाने की परंपरा अलग है। यहां मतदान के बाद मत पत्रों को एक भट्टी में जलाया जाता है और उससे निकलने वाला धुआं चिमनी के जरिये ऊपर उठता है, जो पूरी दुनिया को नए पोप के चुने जाने और चुनाव परिणामों का संकेत देता है। अगर किसी उच्च पादरी को पोप नहीं चुना जाता है, तो मतपत्रों में पोटेशियम परक्लोरेट, एन्थ्रेसीन (कोयला टार का एक घटक) और सल्फर युक्त ‘कार्ट्रिज’ मिलाए जाते हैं, ताकि काला धुआं निकले। लेकिन अगर किसी का चुनाव होता है, तो जलते हुए मतपत्रों में पोटेशियम क्लोरेट, लैक्टोज और क्लोरोफॉर्म मिलाए जाते हैं, ताकि सफेद धुआं उत्पन्न हो। (एपी) 

 

Latest World News



[ad_2]
वेटिकन सिटी में छत पर लगाई गई चिमनी, पोप फ्रांसिस का उत्तराधिकारी चुने जाने की अटकलें तेज

‘हमें नहीं देंगे तो पाकिस्तान…’, पानी विवाद पर भगवंत मान पर बरसे CM नायब सिंह सैनी, केजरीवाल को भी लपेटा Haryana News & Updates

‘हमें नहीं देंगे तो पाकिस्तान…’, पानी विवाद पर भगवंत मान पर बरसे CM नायब सिंह सैनी, केजरीवाल को भी लपेटा Haryana News & Updates

पहलगाम हमले के गुनहगारों का खुलासा, सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की पूरी लिस्ट Politics & News

पहलगाम हमले के गुनहगारों का खुलासा, सुरक्षा एजेंसियों ने तैयार की पूरी लिस्ट Politics & News