in

वेटरन एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन: सांस लेने में तकलीफ होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था, देव आनंद के साथ हीरा पन्ना में नजर आए थे Latest Entertainment News

वेटरन एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन:  सांस लेने में तकलीफ होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था, देव आनंद के साथ हीरा पन्ना में नजर आए थे Latest Entertainment News

[ad_1]

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म हीरा पन्ना, रोटी कपड़ा और मकान, बहारों फूल बरसाओ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आए और मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां और मायका जैसे शोज प्रोड्यूस कर चुके धीरज कुमार का आज दोपहर निधन हो गया है। सोमवार को सांस लेने की तकलीफ होने पर उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट में रखा गया था। 79 साल के एक्टर-डायरेक्टर को निमोनिया हुआ था।

वेटरन एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर धीरज कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके परिवार ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर चाहने वालों से उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील की थी। साथ ही परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करने की विनती भी की थी। परिवार ने बताया था कि धीरज कुमार को डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में रखा गया था।

दर्जनों फिल्मों में किया काम, टीवी इंडस्ट्री में भी दिया बड़ा योगदान

धीरज कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने राजेश खन्ना को फिल्मफेयर टैलेंट हंट कॉम्पिटिशन में कड़ा मुकाबला दिया था। इस कॉम्पिटिशन में राजेश खन्ना ने पहला स्थान, सुभाष घई ने दूसरा और धीरज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया था। ये तीनों ही विजेताओं ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और कामयाबी हासिल की।

1970 से 1985 तक धीरज कुमार ने हीरा पन्ना, शिरडी के साईं बाबा, सरगम, मांग भरो सजना, क्रांति, पुराना मंदिर, कर्म युद्ध और बेपनाह जैसी कई फिल्में की थीं।

इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस क्रिएटिव आई की शुरुआत की। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कदम रखा। ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, मिली, घर की लक्ष्मी बेटियां, मन में है विश्वास, ये प्यार न होगा कम, तुझ संग प्रीत लगाई सजना, नादानियां और इश्क सुबहान अल्लाह जैसे बेहतरीन टीवी शो धीरज कुमार ने ही प्रोड्यूस किए हैं।

[ad_2]
वेटरन एक्टर-डायरेक्टर धीरज कुमार का निधन: सांस लेने में तकलीफ होने पर वेंटिलेटर पर रखा गया था, देव आनंद के साथ हीरा पन्ना में नजर आए थे

Rohtak News: बिना मान्यता चल रहे 150 से अधिक प्ले स्कूलों को भेजे नोटिस  Latest Haryana News

Rohtak News: बिना मान्यता चल रहे 150 से अधिक प्ले स्कूलों को भेजे नोटिस Latest Haryana News

Rohtak News: राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता स्थगित  Latest Haryana News

Rohtak News: राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता स्थगित Latest Haryana News