[ad_1]
Benefits Of Vegetarian Diet: वेजिटेरियन फूड के फायदे जानकर आजकल कई लोग नॉनवेज (Non Veg) छोड़कर वेजिटेरियन (vegetarian) या वीगन डाइट फॉलो करते हैं. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जैसे- विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, जॉन अब्राहम भी वेजिटेरियन हो गए हैं, क्योंकि वेजिटेरियन डाइट के बेहतरीन फायदे होते हैं.
हाल ही में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में हुई एक रिसर्च में भी पाया गया है कि नॉन वेजिटेरियन की तुलना में वेजिटेरियन लोगों में दिल की बीमारी (Heart disease) से मौत का जोखिम 32% तक कम है, क्योंकि वेजिटेरियन डाइट में फाइबर और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हार्ट हेल्थ को बढ़ावा देते हैं. वहीं, कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इस रिसर्च के बारे में और वेजिटेरियन डाइट से होने वाले फायदे के बारे में.
यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज
क्या कहती है वेजिटेरियन डाइट पर की गई रिसर्च
हाल ही में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड में हुई एक रिसर्च में बताया गया है कि वेजिटेरियन खाने में सैचुरेटेड फैट कम मात्रा में पाया जाता है, जो हार्ट संबंधी बीमारियों के खतरे को कम करता है. इतना ही नहीं वेज डाइट में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो आपकी हार्ट हेल्थ को बेहतर करते हैं. रिसर्च में 45000 लोगों की ईटिंग हैबिट को 1 साल तक मॉनिटर किया गया, जिसमें पाया गया कि नॉनवेज डाइट की तुलना में वेज डाइट हार्ट हेल्थ के लिए ज्यादा फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
एनिमल बेस्ड डाइट की तुलना में प्लांट बेस्ड डाइट का सेवन करने से न सिर्फ हार्ट हेल्थ बल्कि क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन भी कम होता है. इससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है, साथ ही ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में भी मदद मिलती है. प्लांट बेस्ड डाइट का सेवन करने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है.
पेट संबंधी समस्याएं नहीं होती है और वेट लॉस के लिए भी प्लांट बेस्ड फूड आइटम बेहतर माने जाते हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि वेजिटेरियन डाइट लेने के साथ ही रोज एक्सरसाइज करना भी जरूरी है. इसके साथ खानपान का विशेष ध्यान रखना, स्ट्रेस ना लेना और हर 6 महीने में लिपिड प्रोफाइल टेस्ट करना भी जरूरी होता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
वेजिटेरियन डाइट वालों को 32% कम है हार्ट की बीमारियों का खतरा- रिसर्च